Home छत्तीसगढ़ समृद्ध आदिवासी सांस्कृतिक को सहेजने का कार्य कर रही राज्य सरकार –...

समृद्ध आदिवासी सांस्कृतिक को सहेजने का कार्य कर रही राज्य सरकार – उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल

0

हितग्राहियों को हुआ वन अधिकार पत्र वितरण, सांस्कृतिक दलों को दी गई सहायता राशि

मेधावी छात्रों के साथ खेल प्रतिभाओं का हुआ सम्मान विश्व आदिवासी दिवस पर हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

रायपुर – विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य शासन विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हमारे प्रदेश की समृद्ध आदिवासी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का कार्य कर रही है। हमारी सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित किया है। आदिवासी संस्कृति के संरक्षण हेतु मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना से उत्सवों व त्योहारों को संरक्षित करने के उद्देश्य से अनुसूचित क्षेत्रों के प्रत्येक पंचायत को 10 हजार रुपये की राशि दी जा रही है। देवगुड़ी विकास के लिए भी राशि का प्रावधान किया गया है। इसके साथ वन अधिकार अधिनियम का क्रियान्वयन कर वन अधिकार पत्र दिए जा रहे है। जिससे उन्हें भू-स्वामित्व का लाभ मिल रहा है। शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर वनोपज की खरीदी का दायरा बढ़ाने के साथ कीमतों में भी वृद्धि की है। जिसका लाभ वनांचल में रहने वाले संग्राहक परिवारों को मिल रहा है। शासन की योजनाओं से अनुसूचित क्षेत्रों में रोजगार सृजन के कार्य किए जा रहे है। इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, सुपोषण के क्षेत्र में भी लगातार कार्य किया जा रहा है।
          विधायक धरमजयगढ़ श्री लालजीत सिंह राठिया ने सभी को आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आदिवासी संस्कृति परंपरा को आगे बढ़ाने का निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने देवस्थलों के संरक्षण एवं देवी-देवताओं को संरक्षित करने के लिए बजट दिया, जो सराहनीय कार्य है। खेलकूद के माध्यम से भी आदिवासियों को आगे बढ़ा रही है। अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के जाति एवं निवास प्रमाण पत्र भी सरलता से बन रहे है। रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन आदिवासी वर्गाे के खुशहाली एवं तरक्की की दिशा में सतत रूप से प्रयासरत है। जिसके तहत आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार संवर्धन के क्षेत्र में विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है। जिसका सीधा फायदा उनके जीवन पर पड़ रहा है और वे आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने कहा कि आदिवासियों के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में शासन लगातार कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ शासन की अनेक योजनाओं से आदिवासी समाज के सभी वर्गाे को लाभ मिल रहा है।
         कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि राज्य शासन आदिवासियों के अधिकारों के हित में विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। राज्य शासन की योजनाओं के साथ प्रशासनिक प्रयासों से इन क्षेत्रों में आदिवासी संस्कृति के संरक्षण तथा उसे बढ़ावा देने, वन अधिकार पट्टा वितरण के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, जल और पर्यावरण संरक्षण व रोजगार संवर्धन के क्षेत्र में विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है। आदिवासियों की विशिष्ट संस्कृति को बचाये रखने के लिए गांवों की सांस्कृतिक दलों को आवश्यक सामग्री की व्यवस्था हेतु 10 हजार रुपये तक की राशि दी जाती है। पिछले चार वर्षाे में 156 दलों को 15 लाख 60 हजार रुपये दिए गए। इसी प्रकार मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्र के ग्रामों में स्थानीय उत्सवों व त्यौहारों के साथ सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए 10 हजार रुपये की राशि दिए जाने का प्रावधान है। अनुसूचित क्षेत्रों के 377 ग्राम पंचायत को प्रथम किश्त के रूप में 18 लाख 85 हजार रुपये की राशि दी गई है। इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्रामों में पारा, मजरा, टोलों में देवस्थल के विकास हेतु राशि स्वीकृत की जाती है। इसके अंतर्गत अब तक 75 देवगुड़ी हेतु 85 लाख 50 हजार की राशि स्वीकृत की गई है।
       इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री अभिषेक जोगावत, सहायक कलेक्टर श्री युवराज मरमट, आयुक्त नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, उपायुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री बी.के.राजपूत सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं आदिवासी समाज के प्रमुखगण उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का प्रभावी संचालन प्राचार्य श्री राजेश डेनियल ने किया।
वन अधिकार पत्रों का हुआ वितरण
    विश्व आदिवासी के अवसर पर वन अधिकार पत्रों का वितरण किया गया। जिसमें 342 व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र, 5 सामुदायिक वन अधिकार पत्र तथा 3 सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र हितग्राहियों को वितरित किए गए।
मेधावी छात्र हुए सम्मानित
    विश्व आदिवासी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इनमें कक्षा 10 वीं शास.उ.मा.वि.कुड़ेकेला धरमजयगढ़ की कु.तनुजा राठिया 93.3 प्रतिशत, कक्षा 10 वीं शास.उ.मा.वि.पुटकापुरी पुसौर के श्री आकाश पन्ना 85 प्रतिशत, कक्षा 12 वीं शा.उ.मा.वि. कांटाहरदी रायगढ़ के श्री टिकेश्वर सिदार 94.6 प्रतिशत तथा कक्षा 12 वीं शास.उ.मा.वि.कांटाहरदी रायगढ़ की कु.तान्या सिदार 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।  
आदिवासी सांस्कृतिक दलों को मिली सहायता राशि
    विश्व आदिवासी के अवसर पर आदिवासी सांस्कृतिक दलों को 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई। इनमें गणेश चौक करमा पार्टी कचकोबा, जय मां समलाई करमा पार्टी बरमुड़ा खाल्हेपारा देवगढ़, जय ठाकुर देव करमा पाटी गुरदा, गेड़ी नृत्य करमापार्टी छीरपानी, कर्मा पार्टी ढोढ़ागांव, कर्मा पार्टी जमाबीरा, स्व.चनेश राम राठिया कर्मा पार्टी पोरडा, कर्मा नृत्य समूह फगुरम, युवा करमा पार्टी खड़ेआमा एवं कर्मा पार्टी बड़ापारा सोनाजोरी शामिल थे।
निबंध प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित
    हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्तर पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें 3 उत्कृष्ट विजेता प्रतिभागियों को विश्व आदिवासी के अवसर पर सम्मानित किया गया। इनमें कक्षा 11 वीं स्वामी आत्मानंद विद्याललय तमनार गोढ़ी की कु.संजना चक्रवती-प्रथम, कक्षा 10 वीं स्वामी आत्मानंद विद्यालय कोड़ातराई की कु. योगिता पटेल-द्वितीय एवं कक्षा 11 वीं शा.स्वामी आत्मानंद कन्या विद्यालय घरघोड़ा की कु.शुभी भुइयां-तृतीय स्थान पर रही।
राष्ट्रीय खेल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मिला सम्मान
    राष्ट्रीय खेल सत्र 2022-23 में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। इनमें कक्षा 12 वीं धरमजयगढ़ से कु.धनेश्वरी राठिया, कक्षा 12 वीं लैलूूंगा से कु.अनिता सिदार एवं कु.रेशमा पैंकरा, कक्षा 9 वीं लैलूूंगा से कु.डाली सिदार, कक्षा 11 वीं लैलूंगा से कु.देवेश्वरी राठिया एवं कक्षा 8 वीं लैलूूंगा से कु.सीता तिर्की शामिल थी।