Home छत्तीसगढ़ विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा पूर्व पार्षद राकेश धोत्रे ने नेता जी सुभाष...

विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा पूर्व पार्षद राकेश धोत्रे ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस वार्ड का किया दौरा

0

रायपुर – उत्तर विधानसभा के नेता जी सुभाष चंद्र बोस वार्ड का उत्तर विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा एवम पूर्व पार्षद राकेश धोत्रे ने क्षेत्र का व्यापक दौरा किया क्षेत्र की जनता से भेट कर उनके मूलभूत आवश्यकताओं से अवगत हुए जल जीवन मिशन के दौरान पाइप लाइन विस्तार दौरान घरों के निकासी पाइपो को क्षतिग्रस्त कर छोड़ दिया गया जिस पर निगम अधिकारियो को श्री जुनेजा ने हर संभव मदद करने के लिए निर्देशित किया अधूरे भवन निर्माण कार्य स्थगन पर विधायक जुनेजा ने नाराजगी जताई निगम अधिकारियो एवम ठेकदारों को समयावधि में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया छत्तीशगढ़ सरकार के जनहितैषी एवम लोक कल्याणकारी योजनाएं के बारे में जनता से सीधा संवाद कर योजनाओ को लाभान्वित करने जानकारी साझा की इस अवसर पर क्षेत्र पूर्व पार्षद राकेश धोत्रे, स्कूल जनभागीदारी समिति अध्यक्ष प्रेम लुनावत जी , अक्कू नाग सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।