Home छत्तीसगढ़ स्नेहिल मालू ने सीए फाउंडेशन एग्जाम में 80 प्रतिशत माक्र्स के साथ...

स्नेहिल मालू ने सीए फाउंडेशन एग्जाम में 80 प्रतिशत माक्र्स के साथ पाए सभी विषयों में डिस्टक्शन

0

रायपुर – स्नेहिल मालू ने सीए फाउंडेशन एग्जाम 80 प्रतिशत माक्र्स एवं सभी सब्जेक्ट्स में डिस्टक्शन के साथ पास किया। स्नेेहिल मालू सीए विजय मालू एवं श्रीमती प्रतिमा मालू के सुपुत्र है। स्नेेहिल मालू ने बताया कि उसके पास 12 वीं के परीक्षा के बाद सीए फाउंडेशन की तैयारी के लिये मात्र 75 दिन थे। स्नेहित हमेशा पढ़ाई के प्रति गंभीर रहे और एग्जाम की निर्धारित समय-सारणी के साथ करते हैं, उसने 12 वीं की परीक्षा में भी 94 प्रतिशत माक्र्स के साथ सफलता हासिल की। उसने सोशल मीडिया से दूरी, रिवीजन एवं पारिवारिक माहौल को अपनी सफलता का कारण बताया।