Home धर्म - ज्योतिष उदयपुर में हुई मुनि दीक्षा श्री टेकचंद जी बने मुनि श्री पार्श्वयश...

उदयपुर में हुई मुनि दीक्षा श्री टेकचंद जी बने मुनि श्री पार्श्वयश सागर जी

0

उदयपुर – आचार्य शिरोमणि वात्सल्य वारिघि पंचम पट्टाधीश आचार्य श्री वर्धमान सागर जी ने 14 अगस्त 2023 को अपने सिद्ध हस्त कर कमलों से सांसारिक बंधनों से स्वतंत्र होने के याचक 85 वर्षीय श्री टेकचंद जी को मुनि दीक्षा प्रदान कर नूतन नाम मुनि श्री 108 पार्श्वयश सागर महाराज किया।आप विगत कई वर्षों से आचार्य श्री के प्रति समर्पित रहे । इसके पूर्व सौभाग्य शाली महिलाओ द्वारा चौक पूर्ण किया गया। बीसा हूमड भवन के पांडाल में दीक्षार्थी के केश लोचन हुए आचार्य श्री वर्धमान सागर जी द्वारा पंच मुष्ठी केशलोच कर मस्तक एवम् हस्तों पर दीक्षा संस्कार किए गए। दीक्षा के बाद नूतन नाम मुनि श्री 108 पार्श्वयश सागर किया गया। इस अवसर पर पुण्यार्जक परिवारों द्वारा मुनि श्री को पीछी, कमंडल ,तथा शास्त्र भेट किए । आचार्य श्री के कर कमलों से उदयपुर में यह तीसरी दीक्षा आचार्य श्री ने उदयपुर में वर्ष 2023 में रत्नत्रय रूपी तीसरी दीक्षा दी । इसके पूर्व क्षुल्लक एवम् आर्यिका दीक्षा दी। आचार्य श्री के संघ में वर्तमान में उदयपुर के मुनि श्री चिन्मय सागर जी,मुनि श्री प्रशम सागर जी,मुनि श्री प्रबुद्ध सागर जी ,आर्यिका श्री मुदित मति जी,आर्यिका श्री समर्पित मति जी एवम आर्यिका श्री प्रणत मति जी पूर्व से संघ में है।आचार्य श्री वर्धमान सागर जी ने इसके पूर्व 105 दीक्षा दी है । 36 मूल गुण धारी आचार्य श्री द्वारा 37 वी मुनि दीक्षा दी गई ।