Home धर्म - ज्योतिष आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज ससंघ के आशीर्वाद व सानिध्य में...

आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज ससंघ के आशीर्वाद व सानिध्य में नि:शुल्क आयुर्वेद स्वर्ण प्राशन शिविर सानंद संपन्न

0

डोंगरगढ़ – डोंगरगढ़ में विराजमान आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज ससंघ के आशीर्वाद व सानिध्य में नि:शुल्क आयुर्वेद स्वर्ण प्राशन शिविर लगाया गया जिसमें प्रतिभास्थली  की बालिकाओं सहित आसपास ग्रामीण इलाकों के बच्चों को  उम्र (1 से 15 वर्ष )लगभग 650 बच्चों को यह स्वर्ण  भस्म, गाय के घी से युक्त स्वर्ण प्राशन पिलाया गया । हजारों वर्षों से भारतीय आयुर्वेद शास्त्रों में इसका उल्लेख मिलता है,आयुर्वेदिक जड़ी बूटी ब्राह्मी,शंखपुष्पी, जटामांसी, वच,मुलेठी आदि युक्त यह बच्चों की शारीरिक मानसिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को वृद्धिगत करता है, पुष्य नक्षत्र में निर्मित बहुत गुणकारी,लाभकारी बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहयोगी है । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 व 15 अगस्त को चंद्रगिरी क्षेत्र में नि:शुल्क मानव सेवा का कार्य ,जिसके पुण्यार्जक श्रीमती रीता प्रवीण बहन कविता नागपुर एवं  श्री मति मीना जैन स्व. प्रमोद कुमार जैन, सी.ए. (डॉ.) प्रियेश कुमार जैन, श्री मति स्वाति जैन, दर्श जैन, सी.ए.  प्रियेश परिवार सागर परिवार रहा यह शिविर सानंद संपन्न हुआ शांतिधारा गिर गौशाला बीना जी बारह तहसील देवरी ( म. प्र.)में निर्मित यह औषधि पिलाई गई ।