Home छत्तीसगढ़ विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने किया 4लाख के टीन शेड निर्माण कार्य...

विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने किया 4लाख के टीन शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन

0

रायपुर – उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने विधानसभा क्षेत्र के रमन मन्दिर वार्ड क्रमांक 14 के जागृति नगर क्षेत्र स्थित गणेश चबूतरा पर नए टीन शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया इसकी लागत राशी 4लाख है शेड के बनने से क्षेत्र के रहवासियों के लिए सांस्कृतिक एवम सामाजिक गतिविधियों के लिए उपयोग होगी  श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने क्षेत्रवासियो को बधाई दी साथ ही क्षेत्र में नए राशन दुकान का भी विधिवत शुभारंभ किया इस अवसर पर इस अवसर पर वार्ड के अध्यक्ष कमल घृतलहरे जी, मकरंद तांडी जी, कीमत दीप जी, दीपक दीप जी, रुपेश नायक जी, भारत साहू जी, कुरुषतुम सिक्का जी, उदेश नाग जी, दिनेश टांडी जी, कल्पना महानंद जी, श्रुति गुप्ता जी, सानू नाग जी, लोकेश दीप जी, गोविंद तांडी जी, कपूर नायक जी, रितेश नायक जी, संतोष तांडी जी, शंभू दीप जी, संदीप दीप जी, रोहित महाराज जी, साहिल कुमार जी, करण तांडी जी, अजय गुप्ता जी सहित क्षेत्र के समस्त गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे ।