Home छत्तीसगढ़ विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने कांपा लोधीपारा में लोधी समाज एवम यादव...

विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने कांपा लोधीपारा में लोधी समाज एवम यादव समाज को दी 10 लाख के भवन की सौगात

0

रायपुर – उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने अपने क्षेत्र के लोगो से लगातार जनसंपर्क कर रहे है श्री जुनेजा अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए काफी सक्रिय नेता माने जाते है क्षेत्र की समस्या का पता चलते ही अधिकारियो को निर्देशित कर त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित करते है और समाधान करते है उत्तर विधानसभा में सड़को के विकास के बाद समाजों के विभिन्न क्षेत्रों में हर समाज के भवन का निर्माण हो रहा है इसी तारतम्यता में  कांपा लोधीपारा के वार्ड के  लोधी समाज एवम यादव समाज द्वारा सामुदायिक  भवन की मांग की जिस पर श्री जुनेजा ने 10 की घोषणा करते हुए त्वरित स्वीकृति दी जिसका समाज के प्रबुद्ध नागरिक को साथ विधिवत् पूजन कर श्रीफल फोड़कर भूमिपूजन किया,यहां पूर्व में विधायक निधि से बने छत्तीसगढ़ यादव समाज  भवन एवम वीरांगना अवंती बाई वार्ड सामुदायिक भवन के उपर प्रथम तल पर क्रमश: 5-5 लाख रु से निर्माण कार्य किया जाएगा जिस पर क्षेत्रवासियों के सांस्कृतिक एवम सामाजिक गतिविधियों के लिए संचालित होगी क्षेत्रवासियो ने विधायक श्री जुनेजा  का  धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर क्षेत्र पार्षद प्रमोद साहू,पूर्व पार्षद जसबीर ढिल्लन ,रमेश यादव ,महेंद्र सेन,जगदीश यादव,जनक यादव ,कमल घृतलहरे,राधे श्याम,बिहारी लाल,हीरा ध्रुव,अंजू यादव,ईश्वरी यादव, उषा जघेल,प्रिया जघेल, राजेश्वरी जघेल,भारतीय जघेल,अन्नपूर्णा जघेल, गायत्री जघेल,कमला यादव,राधा यादव,कलाबाई ,तुलसा सोनी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।