Home छत्तीसगढ़ स्वर्ण रथ यात्रा महोत्सव की तैयारियां जोरो से

स्वर्ण रथ यात्रा महोत्सव की तैयारियां जोरो से

0

रायपुर – श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में, श्री 1008 अजीत नाथ दिगंबर जैन प्राचीन मंदिर कमेटी के तत्वावधान में 29 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे से स्वर्णरथ यात्रा निकाली जाएगी जो कि अजितनाथ मंदिर से चलकर, नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई पांडुशिला मैदान पहुंचेगी । मैदान में मेले का आयोजन किया जाएगा । 19 सितंबर से 28 सितंबर तक दसलक्षन पर्व के पावन अवसर पर अजितनाथ मंदिर मे 10 अतिशायकारी विधानों का आयोजन किया जायेगा और रात्रि मे सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन किया जायेगा । कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए कमेटी की बैठक अजीत नाथ सभागार के हाल में हुई जिसमें मेला मंत्री मुकेश जैन, संजय लकड़ी वाले, अंकुर जैन,अखिलेश जैन, संजय बावली,विकास जैन को रथयात्रा महोत्सव की जिम्मेदारी दी गयी । सभा का संचालन वरदान जैन ने किया । सभा मे सुभाष जैन,अशोक जैन, राजकुमार जैन, हंस कुमार जैन,राकेश जैन,राजेश जैन, जितेंद्र जैन, विमल जैन, वकील चंद जैन, अमित जैन,दिनेश जैन, राजेश भारती आदि उपस्थित थे ।