Home धर्म - ज्योतिष दिगम्बर जैन बड़े मंदिर मे रक्षा बंधन पर्व पर श्री श्रेयांसनाथ भगवान...

दिगम्बर जैन बड़े मंदिर मे रक्षा बंधन पर्व पर श्री श्रेयांसनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव 30 अगस्त को मनाया जायेगा 

0

रायपुर – श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़े मंदिर मालवीय रोड मे कल 30 अगस्त बुधवार वीर निर्वाण संवत २५४९ श्रावण शुक्ल चतुर्दशी को रक्षाबंधन महापर्व के अवसर पर ग्यारवे तीर्थंकर श्री श्रेयांश नाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया जायेगा ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष संजय जैन नायक एवं सचिव राजेश रज्जन जैन ने बताया की कल रक्षाबंधन महापर्व के साथ साथ जैन धर्म के ग्यारवे तीर्थंकर श्री श्रेयांश नाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस भी है इस अवसर पर कल 30 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे श्री आदिनाथ जीनालाय के समक्ष श्री श्रेयांश नाथ भगवान का अभिषेक शांतिधारा 8.30 बजे से देव शास्त्र गुरु पूजन ,रक्षा बंधन पूजन एवं श्रेयांस नाथ भगवान का पूजन निर्वाण कांड पाठ तत्पश्चात 9.30 बजे निर्वाण लाडू चढ़ाया जायेगा ।