Home छत्तीसगढ़ सहकारी बैंकों में कोर बैंकिंग सर्विस पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला...

सहकारी बैंकों में कोर बैंकिंग सर्विस पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ

0
  • ग्राहकों तथा किसानों को कोआपरेटिव्ह बैंकों के जरिए त्वरित बैंकिंग सुविधाएं मिल सके इसके लिए एम्प्लाइज का तकनीकि प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक –  बैजनाथ चन्द्राकर 

रायपुर – छत्तीसगढ़ सहकारी प्रशिक्षण संस्थान पंडरी रायपुर द्वारा कोर बैंकिंग सेवा पर अपेक्स बैंक की शाखाओं में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरों को दिनाँक 28.08.2023 से 29.08.2023 तक दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में अपेक्स बैंक की शाखाओं में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरों को सी – केवाईसी, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, एनईएफटी,एटीएम कार्ड, सीबीएस ट्रांजेक्शन पर व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण सत्र के प्रथम दिवस पर अपेक्स बैंक के अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री दर्जा, छत्तीसगढ़ शासन श्री बैजनाथ चन्द्राकर  बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।   प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने कहा कि ग्राहक सुविधा हमारे लिए सर्वोपरि है। हितग्राहियों तथा किसानो को त्वरित बैंकिंग सुविधा देना अपेक्स बैंक की पहली प्राथमिकता है। इस प्रशिक्षण कार्यशाला से प्रतिभागियों में आधुनिक बैंकिंग प्रणाली की तकनीकि ज्ञान में निपुर्णता आएगी और कार्य-कौशलता में वृद्धि होगी। इस अवसर पर अपेक्स बैंक के डीजीएम व प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक श्री भूपेश चंद्रवंशी, उप निदेशक श्री ए के लहरे, प्रशासनिक अधिकारी श्री विमल कुमार सिंह, लेखा अधिकारी श्री प्रभाकर कांत यादव, लेखा अधिकारी श्री विवेक सिंह ठाकुर, टीसीएस के अधिकारी श्री अनुराग शर्मा मौजूद रहे।