Home धर्म - ज्योतिष अखिल भारतवर्षीय महिला परिषद मैना सुंदरी संभाग द्वारा कर्तव्य परायणता का किया...

अखिल भारतवर्षीय महिला परिषद मैना सुंदरी संभाग द्वारा कर्तव्य परायणता का किया सम्मान

0

मैना सुंदरी – जैन समाज की महिलाओं ने वात्सल्य पर्व के पूर्व सेवा और समर्पण का सम्मान किया अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद मैना सुंदरी संभाग की महिला सदस्य द्वारा कर्तव्य परायणता के साथ दिन रात सेवा करने वाले पुलिस कर्मियों का बहुमान कर  राखी बांधी समाज के  प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया पुलिस लाइन नेहरू स्थित सामुदायिक भवन में सर्वप्रथम भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रजलन कर सभी ने मंगलाचरण के माध्यम से जगत के सभी जीवो के सुखमय और मंगलमय  जीवन की भावना प्राथना की संभाग अध्यक्ष संगीता चौधरी ने परिषद द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया सचिव जयंती जैन द्वारा पुलिस कर्मियों के सम्मान में कविता पाठ किया गया सभी महिला सदस्यों द्वारा कर्तव्य निष्ठ पुलिस कर्मियों का तिलक लगाकर रजत मय श्रीफल भेटकर मिष्ठान से मुंह मीठा कराया गया और सामुहिक राखी बांधी कार्यक्रम में जैन समाज की बेटी यशी जैन का   सम्मान किया गया जिन्होंने हाल ही में एवरेस्ट पर चढ़कर तिरंगा और पचरंगा धर्म ध्वज फहराया कमिश्नर कार्यालय जाकर पुलिस कमिश्नर का भी सम्मान किया ।

श्रीमती वंदना सिंघई प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुलेखा पांड्या श्रीमती संगीता चौधरी संभाग अध्यक्ष श्रीमती जयंती जैन संभागीय सचिव द्वारा मध्य प्रदेश की कलाकृति की पेंटिंग भेट की डिप्टी कमिश्नर सुधीर अग्रवाल एडीजी शालिनी दीक्षित विशेष रूप से मौजूद थे परिषद की अनीता जैन संगीता तारण, मीना जैन,मेघा बड़कुर, शोभा हाथीशाह मेघा जैन ललित मन्या  सविता मनया, विभा  रिंकी   स्नेहलता सहित 10 शाखाओं कि सदस्य मौजूद  थे कार्यक्रम का संचालन कृति सिंघई  द्वारा किया गया ।