Home धर्म - ज्योतिष बच्चों की भविष्य का निर्माता शिक्षक होता है मुनि श्री अजित सागर

बच्चों की भविष्य का निर्माता शिक्षक होता है मुनि श्री अजित सागर

0

सागर – शिक्षकों ने देश के लिए बड़ा कार्य किया है दीपक ज्योति के माध्यम से बाहर का अंधेरा हटाती है जबकि अंदर के अंधेरे को हटाने का काम शिक्षक ही करते हैं एक शिक्षक ही बच्चों को भविष्य की सही दिशा देता है यह बात मुनि श्री अजित सागर महाराज ने शिक्षकों के सम्मान के अवसर पर कहीं। मुनिश्री ने कहा सही शिक्षा स्वरोजगार की ओर ले जाएगी। आचार्य भगवन कहते हैं कि जब कोई व्यक्ति समाज से भटक जाता है और वह अपनी पुरानी आदतो को छोड़ दें और नए कार्यों से जोड़ने में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। और यह कार्य उत्तम कार्य कहलाता है मुनि श्री ने कहा आचार्य श्री विद्यासागर महान गुरु है और उन्हीं के निर्देशन में हम मुनिराज धर्म आराधना अपनी साधना के माध्यम से कर रहे हैं वे हम लोगों के शिक्षक हैं और उनके माध्यम से करोड़ों लोगों को सुधारने का अवसर प्राप्त हो रहा है मुनि श्री ने रविवार के युवा समागम और शिक्षक समागम के अवसर पर कुछ ऐसी फिल्में बच्चों को दिखाई जो शिक्षाप्रद थी और बच्चे बिगड़े ना फिल्मों को देखकर सीख लें रविवार को अभिषेक प्रकाश जैन, अजय जैन सेवन, नीलेश जैन, सुदीप जैन, अरहम जैन, शैलेंद्र नरयावली और शांतिधारा प्रतिभा दीदी तिलकगंज, स्मिता जैन शिक्षिका, पूर्व प्राचार्य रमेश जैन, डॉ प्रतीक जैन, श्रीमती सुषमा देवेंद्र फुसकेले, कमल जैन शिक्षक और आयुष जैन ,नितिन जैन सीहोरा परिवार ने की । इस अवसर पर राष्ट्रपति प्राप्त पुरस्कार प्राप्त शिक्षक कमलचंद जैन, बालचंद जैन, और प्रकाशचंद जैन का सम्मान मुकेश जैन ढाना, देवेंद्र जैना स्टील, संतोष बिलहरा, सुरेंद्र डबडेरा, अंकित नेता, अभिषेक जैन लेस, आदि ने किया गया इन्हें शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर के उनकी सेवाओं को याद किया गया साथ ही शिक्षक राजेश जैन प्राचार्य, हेमकुमार जैन, राकेश जैन छुल्ला, सहित 100 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया ।