Home धर्म - ज्योतिष राजस्थान जैन युवा महासभा का शपथग्रहण समारोह -300 युवाओं ने एक साथ...

राजस्थान जैन युवा महासभा का शपथग्रहण समारोह -300 युवाओं ने एक साथ ली सेवा की शपथ – समाजसेवी राजीव जैन गाजियाबाद को किया जैन रत्न से सम्मानित 

0

जयपुर – जैन युवा एवं महिला मण्डलों की प्रदेश स्तरीय पंजीकृत प्रतिनिधि संस्था राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के तत्वावधान में रविवार 3 सितम्बर को जयपुर महानगर में 15 नवगठित जोनो का शपथग्रहण समारोह, स्नेह मिलन एवं सामूहिक गोठ का आयोजन किया गया।इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए । युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि भट्टारक जी की नसियां के तोतूका सभागार में आयोजित समारोह में नन्द किशोर- शांता देवी पहाड़िया , प्रमोद -नीना पहाड़ियां, सुनील -निशा पहाड़ियां परम संरक्षक थे । मुख्य अतिथि अशोक -शकुन्तला , अंकित चांदवाड तथा समारोह अध्यक्ष उमराव मल -कुसुम संघी थे । सी पी पहाड़ियां -रीना पहाड़ियां चित्र अनावरणकर्ता थे। राजीव -सीमा जैन गाजियाबाद  ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में शांति कुमार -ममता सोगानी, अनिल -उमा दीवान, सुरेश -ललिता सबलावत, पन्ना लाल,ऋषभ -कविता सेठी रामगंजमंडी वाले, राजेश -अनिता रावकां तथा संजय -संजना बड़जात्या कामां वाले उपस्थित रहे। इस मौके पर दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी के अध्यक्ष एडवोकेट सुधांशु कासलीवाल, एडवोकेट सुधीर जैन, अनिल जैन, सुरेन्द्र पाण्डया, ज्योति खण्डेलवाल,शरद खण्डेलवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य श्रेष्ठीजन शामिल हुए।

मंगलाचरण के बाद प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन ने स्वागत उदबोधन दिया । प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला । मुख्य समन्वयक मनीष बैद एवं मुख्य संयोजक कमल सरावगी ने बताया कि कार्यक्रम में 15 जोनो के 300 पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई गई। युवा समाजसेवी राजीव जैन गाजियाबाद को जैन युवा रत्न सम्मान से नवाजा गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद बम्पर एवं रौचक हाऊजी खिलाई गई। समारोह में 11 लक्की ड्रा निकाले गये । मंच संचालन विनोद जैन कोटखावदा, मनीष बैद, राकेश गोधा ने किया। कमल सरावगी ने आभार व्यक्त किया।इस मौके पर राकेश गोधा, अनिल छाबड़ा,संजय पाण्डया,सी एस जैन,पवन पाण्डया,रवि प्रकाश जैन,राज कुमार पाटनी, भारतभूषण जैन,धीरज पाटनी, तरुण जैन, चेतन जैन निमोडिया, दिपेश छाबड़ा, मुकेश कासलीवाल सहित युवा महासभा के पदाधिकारियों ने सहभागिता निभाई । सायंकाल में समाजबंधुओं का सामूहिक वात्सल्य सहभोज सामूहिक गोठ का आयोजन भट्टारक जी की नसियां के पीछे वाले लॉन में किया गया ।