Home धर्म - ज्योतिष पुण्य की बलहारिआचार्य श्री 108 सुबल सागर जी महाराज

पुण्य की बलहारिआचार्य श्री 108 सुबल सागर जी महाराज

0

चंडीगढ़ – यह मनुष्य कैसे सुख व शांति को प्राप्त कर सकता है इसको समझाते हुए आचार्य श्री सुबलसागर महाराज ने कहा कि हे ज्ञानी धर्म आत्माओं ! इस संसार में प्रत्येक मनुष्य सुख शांति को प्राप्त करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है । फिर भी वह सुख – शांति को प्राप्त नहीं कर पा रहा है मेहनत करते हुए भी दुःख और अशांति ही हाथ आ रही है ।