Home छत्तीसगढ़ कोपल वाणी में हुआ दिव्यांग शिक्षकों का सम्मान

कोपल वाणी में हुआ दिव्यांग शिक्षकों का सम्मान

0


रायपुर (विश्व परिवार)। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष में कोपल वाणी के विशेष शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम की विशेषता कुछ दिव्यांग शिक्षक भी रहे जो स्वयं बोल सुन नहीं सकते और अपने जैसे बच्चों को जो सुन बोल नही सकते उनको शिक्षण प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के दौरान सभी की आंखे नम हो गई बहुत ही भावुक पल के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान कोपल वाणी की संस्थापक श्रीमती पद्मा शर्मा का सम्मान किया गया एवं दिव्यांग शिक्षको में गौकरण पाटिल-जिनके स्वयं के हाथ नही है और सुन बोल नही सकते वे कोपल वाणी में पेंटिंग सीखा रहे हैं। आसिया बानो-डांस टीचर विशेष मिश्रा-स्पोर्ट्स शिक्षक, अजीत सर-कंप्यूटर शिक्षक, विशाखा पांडे-साइन लैंग्वेज शिक्षक इनके साथ।साथ कोपल वाणी के सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया। रीजन अध्यक्ष श्री अतुल मीता जैन, कोषाध्यक्ष श्री अनिल अनीता जी काला सचिव यशवंत जैन अजय ममता जैन व राजीव जैन पवन सेठी जी सहसचिव श्री अभिषेक रैना जैन नरेश वंदना एव सदस्य गण सम्मिलित हुए।

—————-