Home छत्तीसगढ़ नियमितीकरण की 8वीं बैठक में 3751 प्रकरणों का निराकरण, कुल 10872 प्रकरणों...

नियमितीकरण की 8वीं बैठक में 3751 प्रकरणों का निराकरण, कुल 10872 प्रकरणों का अब तक निराकरण

0

रायपुर – आज अनधिकृत विकास का नियमितीकरण किये जाने के सम्बन्ध में समिति की आठवीं बैठक आहुत की गयी बैठक में कुल 3751 प्रकरण विचार के लिये समिति के समक्ष रखे गये, जिसमें 1761 निःशुल्क नियमितीकरण प्रकरण,1092शास्ती सहित आवासीय प्रकरण एवं 898 गैर आवासीय प्रकृति के प्रकरण थे । समिति द्वारा 3751 प्रकरणों पर विचार करते हुए 3679 प्रकणों स्वीकृत एवं 72 प्रकरणों को अस्वीकृत किया गया.इस प्रकार अब तक नियमितीकरण की सभी बैठकों को मिलाकर कुल 10872 प्रकरणों का निराकरण किया गया है ।