Home धर्म - ज्योतिष महावीर जी की 37 वीं पदयात्रा के पोस्टर का हुआ विमोचन-

महावीर जी की 37 वीं पदयात्रा के पोस्टर का हुआ विमोचन-

0
  • पदयात्रा मार्ग सर्वे टीम आज होगी रवाना
  • 10 अक्टूबर को जयपुर से रवाना होगी पदयात्रा

जयपुर – धर्म प्रभावना एवं भगवान महावीर के सिद्धांतों तथा अहिंसा, शाकाहार के प्रचार प्रसार में पदयात्राओं की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ये कथन भट्टारक जी की नसियां में भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी मुम्बई के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिखर चन्द पहाड़ियां ने श्री दिगम्बर जैन पदयात्रा संघ, जयपुर द्वारा आयोजित जयपुर से श्री महावीर जी की 37 वीं पदयात्रा के बहुरंगीय पोस्टर के विमोचन के मौके पर व्यक्त किए । इससे पूर्व 37 वीं पदयात्रा के पोस्टर का जयकारों के बीच विमोचन किया गया । संघ के संरक्षक सुभाष चन्द जैन एवं पदयात्रा के  संयोजक सुशील जैन के नेतृत्व में श्री दिगंबर जैन पदयात्रा संघ जयपुर के तत्वावधान में जयपुर से श्री महावीर जी की 10 अक्टूबर को जाने वाली पदयात्रा के बहुरंगीय पोस्टर के विमोचन के मौके पर पूर्व संयोजक सूर्य प्रकाश छाबड़ा, प्रकाश गंगवाल, सुनील चौधरी,विनोद जैन “कोटखावदा” राजेंद्र जैन “मोजमाबाद”,अमर चंद दीवान खोराबीसल सहित कार्यकारिणी सदस्य दिनेश पाटनी, विक्रम पाण्डया आदि उपस्थित थे।

पोस्टर विमोचन के मौके पर समाजश्रेष्ठी एन के सेठी, शिखर चन्द पहाड़ियां,राज कुमार कोठ्यारी, महेश काला,कमल बाबू जैन, योगेश टोडरका, सुभाष बज, राकेश छाबड़ा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य श्रेष्ठीजन शामिल हुए । पद यात्रा संघ के संरक्षक सुभाष चन्द जैन ने बताया कि पदयात्रा मंगलवार 10 अक्टूबर को आगरा रोड पर खानिया स्थित संगही जी की नसिया से दोपहर 3.00 बजे प्रस्थान करेगी। पदयात्रा मार्ग में धार्मिक आयोजन किये जायेंगे।पदयात्रा में महिलाएं भी शामिल होगी । प्रचार संयोजक विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि पदयात्रा 11 अक्टूबर को मोहनपुरा,12 को दौसा,13को सिकन्दरा,14को गुढ़ाचंद्रजी,नादौती होते हुए रविवार,15 अक्टूबर को श्री महावीर जी पहुंचेगी । जहां विशाल जूलूस के साथ पदयात्री भगवान महावीर के सामूहिक दर्शन करेंगे। प्रातः 11.15 बजे शान्ति विधान पूजा होगी। दोपहर 2.00 बजे पदयात्री सम्मान समारोह होगा। सायंकाल महाआरती एवं भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा।

संयोजक सुशील जैन ने बताया कि पदयात्रा समापन पर श्री महावीरजी से जयपुर आने के लिए संघ की ओर से बसों की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी । श्री जैन के मुताबिक पदयात्रा के लिए  बरकतनगर निवासी सुशील जैन को संयोजक तथा पवन जैन नैनवां, भाग चन्द गोधा, दिनेश पाटनी,सोभाग मल जैन, अशोक पाटोदी, प्रवीण गंगवाल, श्रीमती दीपा गोधा एवं श्रीमती कुसुम सेठी  को जयपुर महानगर से सह संयोजक बनाया गया है । इसी तरह से क्षेत्रीय सह संयोजक पंकज बड़जात्या (चौमूं),अजय जैन (अजमेर), श्रीमती चन्द्र कान्ता लुहाड़िया (सिकन्दरा), विक्रम जैन (खोराबीसल), मनोज काला (लाम्बिया),गौरव जैन (चंदलाई), अंकित जैन (बगरुं) एवं आशिका जैन (जोबनेर)को बनाया गया है। संयोजक सुशील जैन ने बताया कि पदयात्रा के लिए संघ की ओर से जयपुर के विभिन्न दिगम्बर जैन मंदिरों सहित आसपास के गांवों -कस्बों में लगातार जनसम्पर्क किया जा रहा है। प्रचार संयोजक विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि पदयात्रा मार्ग का सर्वे करने के लिए टीम संरक्षक सुभाष चन्द जैन के नेतृत्व में 13 सितम्बर को जाएगी ।