Home छत्तीसगढ़ कचना में उत्तम क्षमा विधान हुआ संपन्न

कचना में उत्तम क्षमा विधान हुआ संपन्न

0

रायपुर – पर्युषण पर्व के प्रथम दिन आज श्री मुनिसब्रत नाथ दिगंबर जैन मंदिर, अमलतास केसल, कचना में उत्तम क्षमा विधान संपन्न हुआ, साथ ही प्रातः 7 बजे श्री शांतिनाथ भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा की गई साथ ही साथ भक्तो द्वारा मंदिर जी में घंटी लगाई गई व धूम धाम पूरी उमंग से पूजा अर्चना की गई ।