Home छत्तीसगढ़ अरविंद पहाड़िया संयोजक ज़ोन 8 रायपुर छत्तीसगढ़ 

अरविंद पहाड़िया संयोजक ज़ोन 8 रायपुर छत्तीसगढ़ 

0

श्री नागपुर प्रांतीय दिगम्बर जैन खंडेलवाल सभा के ज़ोन 8 रायपुर के संयोजक नियुक्त 

रायपुर – जैन समाज के प्रतिष्ठित छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष  एम जी रोड व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष , व्यापारी संस्थाओं के साथ धार्मिक एवं राजनीति संस्थाओं में अग्रणी , मिलनसार व मृदु व्यक्तित्व के धनी अरविंद जैन को श्री नागपुर प्रांतीय दिगम्बर जैन खंडेलवाल सभा के प्रांतीय सभापति श्री मनोज पहाड़िया ने ज़ोन 8 रायपुर के संयोजक पद पर मनोनीत किया है निश्चित ही इनके अनुभव व कार्यकुशलता तथा व्यवहार का संस्था व समाज को सकारात्मक लाभ मिलेगा, अरविंद जैन संस्था को सुचारू रूप से गति देने अपनी कार्यकारिणी में समाज के सक्रिय व अनुभवी सदस्यों को सहयोगी बनाया है पूरी टीम संस्था एवं समाज के हित में कार्य करेगी ज़ोन 8 की कार्यकारिणी निम्नानुसार है