Home छत्तीसगढ़ हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत कार्यशाला संपन्न

हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत कार्यशाला संपन्न

0
  • 6 केंद्रीय विभागों के कुल 32 प्रतिभागियोंका सहभाग

रायपुर – नगर राजभाषा क्रियान्वयन समिति के तत्वाधान में राजीव गांधी राष्ट्रीय भूमिजल प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, रायपुर में संयुक्त हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया है । इस कार्यशाला में नेहरू युवा केन्द्र संगठन, नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरों, एम एस टी सी, एकीकृत नाशीजीव  प्रबंधन केंद्र, अंतर राज्य पुलिस बेतार केंद्र, राजीव गांधी राष्ट्रीय भूमिजल प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान इस छह कार्यालय  के कुल 32  प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला की अध्यक्षता श्री निधीष वर्मा, क्षेत्रीय निदेशक ने की। कार्यशाला के मुख्य वक्ता के रूप में श्री निकेश कुमार पांडे, सचिव, नराकास और श्री गोपाल प्रसाद, सहायक निदेशक, राजीव गांधी राष्ट्रीय भूमिजल प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान थे। अर्पित तिवारी, नेहरू युवा केंद्र ने बताया की, वर्ष में दो बार केंद्रीय शासित कार्यालयों में यह कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। इस कार्यशाला का उद्देश्य हिंदी का व्यापक प्रचार प्रसार करने के साथ साथ व्यावहारिक व प्रशासनिक हिंदी के पहलु से विभागों व उनके कर्मचारियों को अवगत कराया जा सके। इसके अतिरिक्त राजभाषा अधिनियम से भी अधिकारीयों को परिचय कराया गया।