Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक ) द्वारा निर्मित स्मारिका “छत्तीसगढ़ की...

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक ) द्वारा निर्मित स्मारिका “छत्तीसगढ़ की सहकारिता”

0
  •  नई राहे-नए कीर्तिमान ” का विमोचन  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा दिनाँक 22.09.2023 को मुख्यमंत्री निवास रायपुर में किया गया

रायपुर – विमोचन अवसर पर अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चन्द्राकर, संचालक श्री द्वारिका साहू, संचालक श्री राकेश सिंह ठाकुर, प्रबंध संचालक श्री के एन कांडे, डीजीएम श्री भूपेश चंद्रवंशी,प्रबंधक श्री अभिषेक तिवारी एवं लेखा अधिकारी श्री प्रभाकर कांत यादव मौजूद रहे । स्मारिका में छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार द्वारा सहकारी समितियो तथा कोआपरेटिव्ह बैंकों के माध्यम से वर्ष 2018 से 2023 तक किसानों के हित मे किये गये कार्यो, प्रगति तथा उपलब्धियो पर आधारित है। स्मारिका में मुख्यतः उललेखित है कि वर्ष 2018 में सहकारी समितियां 1333 थी जो वर्ष 2023 में बढ़कर 2058 हो गई। सहकारी बैंकों की शाखाएं 276 से बढ़कर 329 हो गई। सहकारी बैंकों की एटीएम संख्या 30 से बढ़कर 192 हो गया। धान उपार्जन केंद्रों की संख्या 1995 से बढ़कर 2617 हो गया। धान बेचने वाले किसानों की संख्या 15.71 लाख से बढ़कर 23.42 लाख हो गया। धान खरीदी की मात्रा बढ़कर 80.38 लाख मेट्रिक टन से बढ़कर 107.53 लाख मेट्रिक टन हो गया। ब्याज मुक्त कृषि ऋण 3692 करोड़ से बढ़कर 6392 करोड़ हो गया। इससे छत्तीसगढ़ में किसानो की आर्थिक स्थिति सुदृढ़  हुआ है। सहकारी समितियाँ विस्तारित हुआ साथ ही आर्थिक तौर पर सुदृढ़ हुआ। छतीसगढ़ सरकार  की नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन से छत्तीसगढ़ में सहकारी आंदोलन वास्तविक तौर पर सुदृढ़ हुआ है।