Home छत्तीसगढ़ नुआखाई शोभायात्रा एवं सम्मान समारोह उत्कल गाड़ा युवा समिति कोटा रायपुर द्वारा...

नुआखाई शोभायात्रा एवं सम्मान समारोह उत्कल गाड़ा युवा समिति कोटा रायपुर द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई

0

रायपुर – रविवार को उत्कल गाड़ा युवा समिति द्वारा बाजे गाजे के साथ भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाली गई कार्यक्रम का शुभारंभ मां समलई की आरती कर एवं नवा प्रसाद अर्पित कर किया गया एवं साथ ही कोटा के समस्त महिला एवं बुजुर्गों का सम्मान सॉल एवं श्रीफल देकर किया गया l कार्यक्रम संपन्न पश्चात् महाभंडारा का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में लोग अधिक  संख्या में उपस्थित थे l