Home छत्तीसगढ़ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के ग्यारहवें ...

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के ग्यारहवें  दिन – स्वच्छ नीर थीम का आयोजन

0

रायपुर – भारतीय रेलवे में स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है । दिनांक 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक आयोजित इस स्वच्छता-पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । आज  दिनांक 26 सितम्बर, 2023 को स्वच्छ नीर थीम पर रायपुर रेल मंडल में स्वच्छ नीर अभियान के अंतर्गत  आने वाले सभी जल आपूर्ती के स्रोत, स्थानो  पर साफ़-सफाई सुनिश्चित के लिए विशेष अभियान चलाया गया ।  इसके साथ ही समस्त वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर, जल संग्रहण स्थानों पर, प्री एवं पोस्ट वाटर फ़िल्टर प्लांट पर पानी की गुणवत्ता के विषय में मानक के अनुसार क्वालिटी सुनिश्चित की गयी ।  पानी के पाईप, पानी के निकासी, संग्रहन, फिल्ट्रेशन, आदि सभी जगहों पर सफाई के साथ पानी के सेम्पल के आधार पर गुणवता पर भी कड़ी निगरानी रखी  गयी ।   

                इसी कड़ी में आज स्वच्छ नीर थीम अभियान के अंतर्गत रायपुर  रेल मंडल में  नामित अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों द्वारा सभी कार्यालय यूनिटो, रेलवे कॉलोनियों, हॉस्पिटल, स्कूल, रेलवे स्टेशन पर सप्लाई किए जाने वाले पानी की व्यवस्था एवं उपलब्ध कराए जा रहे पानी की गुणवत्ता की जांच की गई । साथ ही रेलवे स्टेशनों पर पेयजल व्यवस्था के आसपास गहन साफ-सफाई यात्रियों के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की गई । वरिष्ठ अधिकारियों ने कई ट्रेनों में साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया पीने के पानी के लिए चेकिंग में उपयोग आने वाले टेस्टिंग किट एवं रसायनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई केटरिंग यूनिटों में खाने एवं पीने के लिए उपयोग की जा रही पानी की शुद्धता की जांच की गई। साथ ही वहां उपलब्ध बोतलबंद रेलनीर की बनने की तिथि, उपयोग करने करने की तिथि की जांच की गई तथा पानी को निर्धारित दर में ही बेचने का सख्त निर्देश दिया गया। सभी कालोनियों के पानी के टंकियों एवं कालोनियां जाकर पानी की शुद्धता की जांच की गई ।