Home छत्तीसगढ़ विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने मदर टेरेसा वार्ड में किया विभिन्न विकास...

विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने मदर टेरेसा वार्ड में किया विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन

0

रायपुर – उत्तर विधानसभा अंतर्गत तेलबांधा के मदर टेरेसा वार्ड बी.एस.यू.पी. कॉलोनी में उत्तर के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने व्यापक जनसंपर्क किया उत्तर विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने रहवासियों के साथ 15लाख के विभिन्न विकास कार्यों का विधिवत पूजन कर श्रीफल फोड़कर भूमिपूजन किया सांस्कृतिक,धार्मिक एवम सामाजिक कार्यों की उपयोगिता की देखते 5 लाख के सामुदायिक भवन, 5 लाख के टीन शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवम गुरुगोविंद सिंह वार्ड में 5 लाख के आंगनबाड़ी का लोकार्पण किया श्री जुनेजा ने  क्षेत्रवासियों को नए सौगात के लिए बधाई दी, कॉलोनीवासियों ने विधायक से कॉलोनी के बने हुए घरों के छत व दीवारों से सिपेज आने की शिकायत की जिसपर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी से चर्चा कर निगम आयुक्त लोकेश चंद्रवंशी को स्थाई समाधान के लिए निर्देशित किया एवम जल्द से जल्द निराकरण करने के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर इस अवसर पर जोन आयुक्त लोकेश चंद्रवंशी जी,एल्डरमैन सुनील भुवाल,सुनील छतवानी जी, तरुणेश परिहार जी, भास्कर नायक जी, महेंद्र बड़ोडीया जी, दिनेश सहिस जी, संजय सोनी,अमित कोसरिया जी, कमल घृतलहरे जी,दीपा बग्गा , गौतम यादव जी भी उपस्थित थे।