Home धर्म - ज्योतिष 10 लक्षण पर्व की समापन बेला पर रामगंज मंडी में निकाली गई...

10 लक्षण पर्व की समापन बेला पर रामगंज मंडी में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

0

रामगंजमंडी – विगत 10 दिनों से निरंतर धर्म साधना में समाज बंधु सलग्न रहे और व्रत उपवास आदि करके धर्म प्रभावना की । 10 दिनों से चल रहे धर्म आराधना पर्व का अनंत चतुर्दशी के पर्व पर समापन हो गया समापन की बेला में भव्य शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई। इसके बाद श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में जिन अभिषेक किया गया किया गया । एवं महावीर दिगंबर जैन मंदिर में भी जिन अभिषेक किया गया । श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के मंगल कलश का लाभ राजमल मुकेश कुमार विनायका एवं महावीर दिगंबर जैन मंदिर के मंगल कलश का लाभ संजय कुमार अशोक कुमार संधारा वाले को मिला श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में 10 दिन तक निरंतर स्वाध्याय करने वाले श्रमण संस्कृति सांगानेर से आए हेमंत भैया का भी अभिनंदन किया गया । श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में दसलक्षण की माला फूलचंद विनोद कुमार सिंघल और अनंत व्रत की माला ताराचंद मनीष कुमार कटारिया खेराबाद वालों को मिला श्रीजी की शांतिधारा का उच्चारण पूज्य ऐलक श्री 105 क्षीरसागर महाराज के श्रीमुख से हुआ इस अवसर पर निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमान दिलीप कुमार विनायका समाज की ओर से सम्मान किया गया ।