नवापारा राजिम – नगर में पूरे 10 दिनों तक बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ धार्मिक वातावरण में दिगंबर जैन समाज का पर्वाधिराज पर्युषण पर्व चलता रहा वहीं धर्म की प्रभावना भी बढ़ी।इसी समय दस दिनों तक हिंदू समाज के द्वारा विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी का पावन उत्सव गणेशोत्सव के रूप में पूरे भक्ति भावपूर्वक आराधना की. पर्वराज पर्युषण के समापन पर श्रीजी को पालकी में विराजमान कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो की नगर के मुख्य मार्गो सदर रोड, सुभाष चौक, बस स्टैंड मां काली मंदिर , मां कर्मा मंदिर गंज रोड मंडी होते हुए वर्णी भवन में वापस पहुंची वहां पहुंचने पर श्री महावीर भगवान का अभिषेक पूजा आराधना की गई। श्रीजी का अभिषेक करने का परम सौभाग्य विनय सिंघई, अनुभव जैन, आदित्य जैन, वैभव चौधरी ,अरिहंत जैन, आलोक जैन, रूपचंद जैन व हार्दिक गंगवाल आदि लोगों को प्राप्त हुआ। श्री जी की पालकी को सर्वप्रथम उठाने का सौभाग्य नीरज हार्दिक गंगवाल, मनोज अनिल जय जैन, नीतू, नीलम, निखिल जैन ,डॉ राजेंद्र अर्पण समर्पण गदिया परिवार को प्राप्त हुआ। पर्यूषण पर्व पर जगह-जगह साधु संतों के सानिध्य में 10 दिनों तक विभिन्न शिविरो का आयोजन किया जाता है, इसी कड़ी में सम्मेद शिखरजी तीर्थ क्षेत्र में मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज के मार्गदर्शन में भव्य शिविर का आयोजन किया गया। जहां पूरे देश भर से शिविरार्थी भाग लेने पहुंचे वहीं तप आराधना में हिस्सा लेने नगर से 16 लोग शिविर में गए हुए थे वहां से वापस आने पर सामाजिक जनो द्वारा उन सभी का भव्य स्वागत सत्कार सम्मान किया गया ।सभी शिविरार्थीयों ने वहां के अपने अनुभवों को समाज के सामने साझा किया । अरुणा जैन ने शिखरजी शिविर में भाग लेते हुए 32 दिन का उपवास कर 16 कारण के व्रत किए एवं कामिनी चौधरी ने दस लक्षण के व्रत कर 10 दिन का उपवास व तप किया ।तप की आराधना में यहां दो लोगों ने 32 दिन के उपवास किया विमल सिंघई एवं अरुणा जैन, भाई विमल सिंघई 32 दिन उपवास एवं पूरे चातुर्मास में एकासन कर रहे हैं। इनके अलावा 17 लोगों ने 10 दिन का उपवास किया ।उपवास के पश्चात सभी का सामूहिक पारणा कराया गया एवं पंचायत कमेटी के अध्यक्ष किशोर सिंघई ,संरक्षक रमेश पहाड़िया, उपाध्यक्ष सूरित जैन एवं सचिव अखिलेश नाहर ने सभी तपस्वियों को अभिनंदन पत्र भेट कर उनका सम्मान किया। दस उपवास व तपस्या करने वाले सदस्य कामिनी चौधरी ,संगीता सिंघई ,नीलम जैन ,पूजा पहाड़िया, रिया गदिया, विक्रांत जैन, अनुभव जैन, अभिजीत चौधरी, सुजीत जैन कुमारी श्रेया नाहर, कुमारी सुमन, कुमारी सृष्टि,कुमारी संस्कृति हर्षित जैन आर्जव जैन ,रवि जैन ,दर्शन दीप सिंघई ने 10 उपवास की तपस्या की।तप आराधना पर सभी ने उनके पुण्य की अनुमोदना की.
शोभा यात्रा के बाद पार्श्व नाथ दिगंबर जैन मंदिर मे ध्वजारोहन करने का सौभाग्य अंजय सिंघई मून सिंघई परिवार को प्राप्त हुवा.