Home धर्म - ज्योतिष आचार्य श्री प्रमुख सागर जी महाराज के स्वर्णिम जन्म जयंती समारोह पर...

आचार्य श्री प्रमुख सागर जी महाराज के स्वर्णिम जन्म जयंती समारोह पर हुए विविध आयोजन

0
  • लोगों को शुद्ध व शीतल पेयजल उपलब्ध हो इस उद्देश्य से वाटर कूलर लगाए गए

नवापारा राजिम – आचार्य श्री प्रमुख सागर जी महाराज के स्वर्णिम जन्म जयंती के अवसर पर नगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन संपन्न हुआ। आचार्य प्रमुख सागर जी महाराज का नगर आगमन ब्रह्मचारी एवं मुनि अवस्था में आचार्य पुष्पदंत सागर जी महाराज के साथ पूर्व में हुआ था। आचार्य प्रमुख सागर महाराज जी के प्रमुख शिष्यों में से एक हैं।। आचार्य प्रमुख सागर जी की स्वर्णिम जयंती के अवसर पर विजय ,मुकेश पाटनी परिवार के द्वारा स्थानीय श्री गोपाल गौशाला में गौमाता को गुड़ ,चना व रोटी खिलाकर गायों की सेवा की गई। गौशाला में डॉक्टर राजेंद्र गदिया, दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष किशोर सिंघई ,उपाध्यक्ष सुरित जैन सपरिवार, प्रभात जैन ,आलोक पहाड़िया सहित अनेक लोग उपस्थित थे। आचार्य श्री के उपदेशानुसार मुक प्राणियों की सेवा करना हमारा प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए। आचार्य श्री का चातुर्मास असम में हो रहा है। गुरुभक्त पाटनी परिवार के द्वारा गौशाला में इस दिन की संपूर्ण व्यवस्था की गई। पाटनी परिवार द्वारा आचार्य श्री के स्वर्णिम जयंती के अवसर पर नगर के शासकीय अस्पताल  एवं तहसील कार्यालय तथा शासकीय कन्या शाला के पास वाटर कूलर लगाकर लोगों के लिए शुद्ध व शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। शासकीय अस्पताल में वाटर कूलर लगने से आसपास के गांव से आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल के डॉक्टर एवं स्टाफ ने पाटनी परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। समाजसेवी एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेंद्र गदिया, दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष किशोर सिंघई सकल जैन समाज के अध्यक्ष शेखर बाफना ने संयुक्त रूप से फीता काटकर वाटर कूलर लोगों को समर्पित किया। तहसील ऑफिस व कन्या शाला परिवार के द्वारा पाटनी परिवार का धन्यवाद ज्ञापित कर उनके इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद दिया गया। गुरु भक्त विजय पाटनी, मुकेश पाटनी एवं सभी पाटनी परिवार के द्वारा किए गए इस कार्य की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है। पाटनी परिवार ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट कर आगे भी यथा संभव गुरु आज्ञा का पालन कर सेवा भाव से नगर में विभिन्न सेवाभावी कार्य करने का संकल्प लिया।