Home छत्तीसगढ़ आचार संहिता लागु : निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों के चुनाव का...

आचार संहिता लागु : निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों के चुनाव का किया ऐलान

0

 

रायपुर 9 अक्टूबर

आचार संहिता लागु : निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों के चुनाव का किया ऐलान  किया 

चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है जिसके मुताबिक छत्तीसगढ़  में दो चरणों में वोटिंग होगी । पहले चरण में 7 नवंबर को नक्सल प्रभावित 20 विधान सभा क्षेत्र में मतदान कराया जायेगा । उसके बाद द्वितीय चरण में 17 नवंबर को शेष बचे 70 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 से 90 तक 7 नवंबर को और 1 से 70 क्रमाक तक के विधानसभा क्षेत्र में 17 नवंबर को मतदान होगा ।मैदानी इलाके वाले जिले बिलासपुर ,रायपुर ,दुर्ग ,कोरबा ,जांजगीर चांपा,सरगुजा बेमेतरा ,मुंगेली आदि जिलों में दूसरे चरण की तिथि में मतदान होगा ।

मतों की गणना और मतदान के नतीजे 3 दिसंबर को  घोषित किए जायेंगे ।मतदान तिथियों की घोषणा के साथ ही सम्पूर्ण छग में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।