Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें देवपुरी अमलीडीह मार्ग का लोकार्पण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा के...

देवपुरी अमलीडीह मार्ग का लोकार्पण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा के कर कमलों से संपन्न हुआ

0

रायपुर 8अक्टू 23.

देवपुरी अम्लीडीह नागरिक कल्याण महासंघ के द्वारा देवपुरी अमलीडीह मार्ग का लोकार्पण मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा और पंकज शर्मा के द्वारा फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में विकास की गति को कम नहीं होने दिया जाएगा और विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुसार लगातार धन राशि उपलब्ध कराई जाती रहेगी । नवीन सड़कों के निर्माण हेतु स्वीकृत कार्य जिसकी लागत लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत हुई है उनका सांकेतिक भूमि पूजन जी भी किया गया। जिसमें विकास नगर, कृष्णा पुरी के सीसी सड़कें शामिल है। जिनका निर्माण कराया जाएगा । इस अवसर पर रायपुर सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा , ऋषि बारले , नानू ठाकुर , हीरेंद्र देवांगन मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
महासंघ के द्वारा सड़क निर्माण के लिए संघर्ष के सभी साथियों का पुष्प हार और प्रशस्ति पत्र के द्वारा सम्मान किया गया।
महासंघ के द्वारा अपने दानदाताओं का भी अतिथियों के द्वारा सम्मान किया ।

विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा ने अपनी उम्र का हवाला देते हुए मंच से घोषणा किया कि मेरी जगह पर पंकज शर्मा रायपुर ग्रामीण विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहेंगे। क्षेत्र के निवासियों से सहयोग देने का आह्वान किया । कार्यक्रम में सम्मानित होने वालों में श्री अनिल मोटवानी ,श्री चंद्र लाल चंदानी, नरेश छतरी, भवानी ट्रेडर्स ,राजेश मिक्चर फैक्ट्री ,नरेश तलरेजा, अविनाश मिश्रा निर्मल रावत, अमर चंदानी , श्री हिरेंद्र देवांगन, श्री ऋषि बारले ,श्री नानू ठाकुर,आर आर वैष्णव ,कैलाश गिरी ,धर्मेंद्र शुक्ला, आशीष कुंडू, तरण वीरसिंह राजपाल पार्वती ध्रुव, जसवंत पाल, अभिमन्यु बर्वे , राजू सुबराती , श्री एन सी आचार्य, गोपाल साहू, महासंघ के पदाधिकारी जिया उल हक, कुंज बिहारी अग्रवाल, जसवंत पाल विरदी, हेमंत सिंह ठाकुर और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से एक सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम क्षेत्र के विकास और सुख सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।