Home अन्य गणतंत्र दिवस पर माइलस्टोन देवपुरी संस्था में ध्वजारोहण संपन्न

गणतंत्र दिवस पर माइलस्टोन देवपुरी संस्था में ध्वजारोहण संपन्न

0

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर माइलस्टोन कंप्यूटर एंड स्किल डेवलपमेंट सेंटर, विकास नगर, देवपुरी ,रायपुर मे सुबह ध्वजारोहण का कार्यक्रम स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि श्री ऋषि बारले जी , श्री सारस्वत जी (पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर वित्त) ,श्री के के सिंह (समाज सेवी ) के कर कमलों से किया गया ।
ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम , एवम प्रशिक्षण पूर्ण किए प्रशिक्षणर्थियो को प्रमाण पत्र एवम पुरुस्कार वितरण किया गया तत्पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया।
इस गरिमामय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सारस्वत जी ने गणतंत्र की उपयोगिता और आवश्यकता को रेखांकित किया। श्री के के सिंह (समाजसेवी) ने देश के गुलामी के दौर की याद दिलाते हुए भारत गणतंत्र की इतिहास गाथा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में संस्था के डॉयरेक्टर जिया उल हक़ , ने भी संबोधित किया ।
इस अवसर पर संस्था के समस्त प्रशिक्षक शकीला शेख,अजय दांडे, लक्ष्मी साहू दिव्या पटेल संजय गवाल स्थानीय नागरिक के बी अग्रवाल,आशीष बर्वे ,दुष्यंत साहू, छोटू साहू ,शत्रुघ्न साहू सहित संस्था के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे, जिन्होंने रंगारंग कार्यक्रम के उपरांत कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया जिसमे महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर वीणा पटेल रही द्वितीय स्थान पर प्रीति देवांगन, तृतीय लक्ष्मी साहू रही । पुरुष वर्ग में प्रथम श्री आदित्य द्वतीय स्थान पर संदीप,तृतीय स्थान पर अजय दांडे रहे जिन्हे प्रबंधन की ओर से श्री जिया उल हक़ द्वारा नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया । सभी ने इस रागरंग कार्यक्रम में भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दिव्या पटेल ने किया ।कार्यक्रम का समापन दोपहर 1:00 बजे हुआ ।