Home छत्तीसगढ़ सैमसन को श्रीलंका दौरे के लिए शामिल नहीं किये जाने पर भड़के...

सैमसन को श्रीलंका दौरे के लिए शामिल नहीं किये जाने पर भड़के गणेश 

0

मुम्बई । भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर डोड्डा गणेश ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की उपेक्षा पर नाराजगी जतायी है।  गणेश ने कहा है कि  सैमसन को श्रीलंका दौरे के लिए टीम में जगह मिलनी चाहिये थी। बीसीसीआई चयनसमिति ने श्रीलंका दौरे के लिए अपनी टीम में कई नये खिलाड़ियों को शामिल किया है पर सैमसन को जगह नहीं मिली है। भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरु होगा। इसमें तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। वहीं 2 अगस्त से तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। 
सैमसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक मैच खेला था जिसमें उन्होंने अर्धशतक लगाया। इसके बाद भी उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिलने पर उनके प्रशंसक भी हैरान हैं। सैमसन को एकदिवसीय टीम से बाहर किए जाने को गणेश ने गलत बताया और कहा कि शिवम दुबे को जगह देने के लिए उन्हें बाहर किया गया है। 
उन्होंने कहा, एकदिवसीय में सैमसन की जगह शिवम को शामिल करना हैरानी की बात जबकि सैमसन ने इससे पहले खेली सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था। साथ ही कहा कि हमेशा सैमसन के साथ ही ऐसा क्यों होता है। 
वहीं शिवम के अलावा युवा रियान पराग को भी श्रीलंका दौरे के लिए शामिल किया गया है जबकि सैमसन इन दोनो से कहीं ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनका रिकार्ड भी अधिक बेहतर है। शिवम ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 में एकदिवसीय प्रारूप में खेला था। अब पांच साल बाद उनकी इस प्रारुप में वापसी हुई है। तब शिवम ने 9 रन बनाए और वह कोई विकेट नहीं ले पाये थे। इसके अलावा पराग भी जिम्बाब्वे दौरे में असफल रहे हैं।