कांकेर । प्रशासन और विभाग की लापरवाही के चलते तीन गांव के लोगों की जिंदगी अब खतरे में आ गई है। ग्रामीण अपना जरुरी सामान, अनाज और परिवार को लेकर सुरक्षित स्थान की ओर भाग रहे हैं। परलकोट क्षेत्र के में स्थित जलाशय के बांध में दरार पड़ चुकी है और जलाशय से बड़ी तेजी से पानी निकल रहा है। अब बांध के टूटने का खतरा मंडरा रहा है। बता दें कि इस जलाशय में तीन साल पहले से दरार पड़ चुकी थी, जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा लगातार सिंचाई विभाग सहित प्रशासन को दी जा रही थी। ग्रामीणों ने जनदर्शन में भी इस खतरे को लेकर आवेदन दिया था, लेकिन हर बार रिपेयरिंग के नाम पर विभाग द्वारा बस लीपापोती ही किया गई। इसका खामियाजा अब ग्रामीणों को उठाना पड़ सकता है। ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण बड़ी संख्या में बांध पर पहुंचने लगे और अपने घरों में रखे अनाज और जरुरी सामानों को ट्रैक्टर में भरकर सुरक्षित स्थानों की ओर जाने लगे।
विभाग को जानकारी लगते ही सिंचाई विभाग के एसडीओ और इंजीनियर मौके पर पहुंचे। फिलहाल ग्रामीण और विभाग द्वारा दरार को भरने की कोशिश की जा रही है। दरार का आकार धीरे-धीरे बढ़ रहा है, ऐसे में यदि जल्द से जल्द दरार को नहीं भरा गया तो बांध कभी भी टूट सकता है। जिससे कई गांव डूब सकते हैं और किसानों को फसल और जान-माल का बहूत बड़ा नुकसान हो सकता है। यदि समय रहते ग्रामीणों की विभाग सुन लेता और दरार को भरने के लिए उच्च गुणवत्ता के साथ रिपेयरिंग करवाता तो आज कई लोगों की जिंदगी खतरे में न होती।