Home छत्तीसगढ़ टिकट खरीदने वालों को हिंदू महासभा ने कहा राष्ट्रद्रोही, इस दिन लश्कर...

टिकट खरीदने वालों को हिंदू महासभा ने कहा राष्ट्रद्रोही, इस दिन लश्कर बंद का एलान

0

 ग्वालियर ।   ग्वालियर जिले में छह अक्तूबर को होने वाले टी-20 मैच को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने लश्कर बंद का आह्वान किया है। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने दो दिन में मैच के सभी टिकट बिकने पर टिकट खरीदने वालों को राष्ट्रद्रोही करार दिया है। हिंदू महासभा ने एलान किया है कि ग्वालियर में छह अक्तूबर को होने वाले भारत बांग्लादेश टी-20 मैच का हम खुलकर विरोध करेंगे, हिंदू महासभा सड़कों पर उतरेगी। बता दें कि ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश के बीच टी-20 मैच का आयोजन के एलान के साथ ही हिंदू महासभा ने अपना विरोध जता दिया था। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से पत्र लिखकर मैच रद्द करने की मांग की थी। लेकिन बीसीसीआई और एमपीसीए द्वारा मैच द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया, जिसे लेकर हिंदू संगठन आक्रोशित हैं।

इसके साथ ही टी-20 मैच पर असमंजस के बादल छा गए हैं। हालांकि, बीसीसीआई और एमपीसीए के मुताबिक बांग्लादेश और भारत के खिलाड़ियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। लेकिन हिंदू संगठनों के आक्रोश के चलते शासन-प्रशासन भी परेशान नजर आ रहा है। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने कहा है कि एक तरफ बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है। हिंदुओं की मां-बेटियों के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है। ऐसे में बांग्लादेश की टीम यहां पर आएगी तो यह बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने लोगों से भी मांग की है कि इस मैच को स्टेडियम में देखने न जाएं और इसका विरोध करने के लिए हिंदू महासभा का समर्थन करें। क्योंकि यह हमारे हिंदू भाइयों और मां-बेटियों की सुरक्षा का सवाल है।