Home छत्तीसगढ़ दिवाली और छठ के लिए आज से 250 विशेष ट्रेनों का संचालन,...

दिवाली और छठ के लिए आज से 250 विशेष ट्रेनों का संचालन, UP और बिहार को होगा बड़ा लाभ; पूरी सूची देखें…

0

दिवाली और छठ पूजा के लिए घर जाने की तैयारी कर रहे यात्रियों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है।

खबर है कि पश्चिम रेलवे ने 200 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। वहीं, मंगलवार को 100 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है।

इन ट्रेनों की एंट्री से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा पहुंचने वाले यात्रियों को बड़ा फायदा होने के आसार हैं।

भारतीय रेलवे ने कहा है कि मंगलवार को 120 से ज्यादा ट्रेनें चलाई जानी हैं। इनमें से 40 ट्रेनों का प्रबंधन मुंबई डिवीजन की तरफ से होगा।

खास बात है कि इनमें 22 ट्रेनें ऐसी शामि हैं, जो खासतौर से उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और ओडिशा जाने वाली हैं।

रेलवे का कहना है कि ये स्पेशल ट्रेनें नियमित ट्रेनों के साथ ही चलेंगी, जिनमें एक्सट्रा कोच लगाए जाएंगे।

पश्चिम रेलवे के CPRO विनीत अभिषेक ने बताया, ‘इस समय में यात्रियों की बढ़ती डिमांड को पूरा करने की यह हमारी प्रतिबद्धता है।’

उन्होंने कहा, ‘हम डिवीजन और हेडक्वार्टर स्तर पर इन अतिरिक्त सेवाओं की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। इसमें ट्रेन की वेटलिस्ट को भी रियल टाइम में चेक किया जा रहा है।’

भीड़ प्रबंधन के साथ-साथ यात्रियों की आवाजाही को सुचारू बनाने के लिये आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों की तैनाती बढ़ाई गई है।

स्थिति पर नजर रखने और संकट प्रबंधन के लिए रेलवे अधिकारी चौबीसों घंटे तैनात हैं। हर साल दिवाली और छठ पूजा के लिए देश भर से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार जाते हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे का भी बड़ा ऐलान

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने सोमवार को बताया कि दीपावली, छठ पूजा इत्यादि त्यौहारों के अवसर पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए रेलवे द्वारा 47 विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है।

दिल्ली, मुंबई बांद्रा टर्मिनस, तिरुपति, हैदराबाद, रांची, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, हैदराबाद, ओखा एवं कई अन्य प्रमुख स्थानों के लिए 47 विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है।

इसके साथ ही यात्री भार की समीक्षा करके अब तक कुल 68 रेलगाड़ियों में 145 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोत्तरी भी की गई है। इसके अतिरिक्त और भी रेलगाड़ियों में डिब्बों की उपलब्धतानुसार डिब्बों की अस्थाई बढ़ोत्तरी के प्रयास किए जा रहे हैं।

सोमवार को पूर्वी रेलवे ने भी बताया है कि दिवाली और छठ पूजा के लिए 50 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। साथ ही 400 अतिरिक्त सेवाओं की भी तैयारी है।

पूर्वी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने जानकारी दी है कि इस बार स्पेशल ट्रेनों की संख्या 33 से बढ़ाकर 50 कर दिया गया है।

The post दिवाली और छठ के लिए आज से 250 विशेष ट्रेनों का संचालन, UP और बिहार को होगा बड़ा लाभ; पूरी सूची देखें… appeared first on .