Home छत्तीसगढ़ पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में वसीम अकरम का बयान बना चर्चा का विषय,...

पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में वसीम अकरम का बयान बना चर्चा का विषय, माइकल वॉन ने भी की कमेंट

0

पाकिस्तान की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. ये सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. दोनों टीमों के बीच वनडे इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था. इस मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस मैच के दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले वसीम अकरम ने अपने ही देश के एक खिलाड़ी को लेकर कुछ ऐसा कमेंट किया जो सुर्खियों में बना हुआ है.

वसीम अकरम ने इस मुकाबले के दौरान कामरान गुलाम के परिवार का जिक्र किया, जिसके बाद माइकल वॉन ने भी इस खिलाड़ी के परिवार पर कमेंट किया, जिससे एक नई बहस छीड़ गई है. दरअसल, 29 साल के कामरान गुलाम एक बड़े परिवार से आते हैं. विकिपीडिया के मुताबिक, गुलाम का जन्म खैबर पख्तूनख्वा में हुआ था, उनकी छह बहनें और 11 भाई हैं. एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन के साथ कमेंट्री कर रहे वसीम अकरम ने लाइव मैच में कहा, ‘कामरान गुलाम एक बड़ी फैमिली से आते हैं. वह 12 भाइयों में से 11वें नंबर के हैं, इसके अलावा उनकी चार बहनें भी हैं.’

वसीम अकरम के इस बयान पर माइकल वॉन ने मजे लेत हुए कहा, ’16 बच्चे, वाह! उम्र का अंतर क्या है, यह जानने की बहुत इच्छा है.’ इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इस दिग्गजों की आलोचना हो रही है. फैंस ने इस बातचीत को अपमानजनक बताया. बता दें, ये पूरी घटना तब की है जब कामरान गुलाम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे.

कामरान गुलाम ने पाकिस्तान की टीम के लिए अभी तक 2 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 49.00 की औसत से 147 रन बनाए हैं. वहीं, 3 वनडे मैचों में वह अभी तक 5 रन ही बना सके हैं, हालांकि इस दौरान उन्हें एक बार ही बल्लेबाजी का मौका मिला है. पाकिस्तान ने हाल ही में अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी. इस सीरीज में कामरान गुलाम को डेब्यू का मौका मिला था. उन्होंने बाबर आजम की जगह खिलाया गया था. वह अपनी पहली ही टेस्ट पारी में शतक लगाने में भी कामयाब रहे थे.