Home छत्तीसगढ़ धारा 370 पर विवादित बयान देने पर भजनलाल हुए ट्रोल, कांग्रेस ने...

धारा 370 पर विवादित बयान देने पर भजनलाल हुए ट्रोल, कांग्रेस ने उठाए सवाल

0

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अब सोशल मीडिया पर नए भाषण की वजह से ट्रोल हो रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने धारा 370 को लेकर जो बयान दिया अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सीएम भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला। भजन लाल ने कहा, ''राहुल गांधी तो क्या उनके पापाजी भी धारा 370 को नहीं हटा सकते। ''दरअसल मुख्यमंत्री को बोलना तो था कि कश्मीर में धारा 370 की बहाली नहीं हो सकती, लेकिन वो बोल गए कि धारा 370 को हटा नहीं सकते।'

सीएम भजनलाल शर्मा वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, ''आपसे पूछना चाहता हूं कि धारा 370 हटना चाहिए क्या? अरे पीछे तक बताएं। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस देश के कलंक को हटाने का काम किया है। गृहमंत्री अमित शाह जी ने इस देश के कलंक को हटाने का काम किया, लेकिन जम्मू कश्मीर के अंदर कल आपने देखा होगा, ये कांग्रेस के लोग उनके साथ खड़े हैं और कह रहे हैं कि धारा 370 को हटाएंगे।

''आर्टिकल 370 पर भजन लाल शर्मा का वीडियो वायरल उन्होंने सवाल के लहजे में पूछा, ''क्या ये 370 को हटा पाएंगे क्या? प्यार से पूछना चाहता हूं। राहुल गांधी जी आपकी तो बात छोड़िए, आप अपने पापाजी को भी लेकर आ जाएं तो भी जम्मू कश्मीर से धारा 370 नहीं हट सकती है। ये जिस तरह की बात करते हैं। इन्होंने हमेशा देश के विरोध में बात की है।'' धारा 370 पर इस बयान के बाद सीएम भजन लाल शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

ऊंट को बताया राष्ट्रीय पशु, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
राजस्थान में इसी साल बजट के बाद मीडिया से बातचीत में ऊंट को राष्ट्रीय पशु बता दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर भजनलाल का यह बयान जमकर वायरल हुआ। 

मोदी की सभा में बार-बार फिसली जुबान
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाओं में भी भजनलाल शर्मा कई बार स्लिप टंग का शिकार बन चुके हैं। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम भजन लाल शर्मा कहा कि राजस्थान ने भाजपा को 2014 और 2025 में 25-25 सीटें दी थीं। सीएम ने 2019 की जगह 2025 बोला दिया। दिसंबर 2023 में विकसित भारत संकल्प यात्रा की सभा के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाषण देते हुए भजनलाल शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते-देते वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही श्रद्धांजलि दे दी। 

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स बोलने में बार-बार चूके
इससे पहले भजनलाल शर्मा कई बार ट्रोल होते रहे हैं। एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्हें राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पर बात कर रहे। लेकिन बार-बार कोशिक करते हुए भी वे इसका उच्चारण नहीं कर पाए। कई गैंग फोर्स तो कभी गैंगस्टर फोर्स बोलते रहे।