Home छत्तीसगढ़ बिहटा सोनार मंडी में आग लगने से तीन दुकानें जलकर खाक, 15-20...

बिहटा सोनार मंडी में आग लगने से तीन दुकानें जलकर खाक, 15-20 लाख का नुकसान

0

पटना: बिहटा में आधी रात को एक ज्वेलरी शॉप में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते बगल की दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस हादसे में तीनों दुकान जलकर खाक हो गईं। कुल नुकसान 15 से 20 लाख रुपये तक आंका जा रहा है।

अलंकार ज्वेलर्स और बगल की दुकानें जलकर खाक
बिहटा सब्जी मंडी के पास स्थित सोनार मंडी की घटना है। देर रात अलंकार ज्वेलर्स नाम के दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने दुकान मालिक और पुलिस को घटना की सूचना दी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि बगल की एक और ज्वेलरी दुकान और एक सिंगार की दुकान भी इसकी चपेट में आ गई।

आसपास की दुकानों को भी हुआ नुकसान
अलंकार ज्वेलर्स के मालिक ने बताया कि लगभग 8 बजे रात को दुकान बंद करके घर गए थे। रात 12 बजे मुझे फोन पर सूचना मिली कि मेरी दुकान में आग लग गई है। मैं तुरंत दुकान पर पहुंचा तो देखा कि मेरी दुकान पूरी तरह आग की चपेट में है। हमने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। उन्होंने आगे बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। हमें अभी तक यह पता नहीं चला है कि कितना नुकसान हुआ है। आसपास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है।

दमकल कर्मियों ने 40 मिनट में पाया काबू
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि बाजार में अतिक्रमण होने के कारण दमकल की बड़ी गाड़ियां अंदर तक नहीं पहुंच पा रही थी। घटना के बारे में जानकारी देते हुए दमकलकर्मी ने बताया कि हमें थानाध्यक्ष ने सूचना दी कि बिहटा बाजार में एक ज्वेलरी दुकान में आग लग गई है। हम तुरंत मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

बिहटा थानाध्यक्ष ने बताया कि हमें स्थानीय लोगों ने ज्वेलरी दुकान में आग लगने की सूचना दी थी। करीब 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हमें दुकान मालिकों से लिखित शिकायत मिलने के बाद ही पता चल पाएगा कि आग से कितना नुकसान हुआ है।