Home छत्तीसगढ़ Salman Khan Upcoming Films: सलमान की 4 बड़ी फिल्में जो बदल सकती...

Salman Khan Upcoming Films: सलमान की 4 बड़ी फिल्में जो बदल सकती हैं बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड

0

सलमान खान (Salman Khan) के लिए लोगों की दीवानगी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि जब उनकी फिल्में रिलीज होती हैं, तो फ्लॉप पिक्चर भी 100 करोड़ यूं ही कमा लेती है. सलमान की फिल्म के रिलीज होते ही उनकी फैन आर्मी की ईद और दिवाली मन जाती है. सलमान खान इस वक्त पूरा जोर लगा रहे हैं 1000 के क्लब में शामिल होने के लिए. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और प्रभास (Prabhas) की 1000 करोड़ी फिल्मों के बाद अब सलमान की नजर भी 1000 करोड़ के नंबर पर टिकी है. इसके लिए सलमान खान ने अपनी आने वाली 4 फिल्मों पर दाव लगा रखा है.

सलमान खान की आने वाली फिल्में अजय देवगन, अक्षय कुमार और आमिर खान की फिल्मों के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर देंगी. जो काम अजय देवगन और अक्षय कुमार साल 2024 में अपनी फिल्मों के जरिए नहीं कर पाए, वो अगले साल सलमान खान अपनी एक ही फिल्म से कर दिखाएगें. सलमान खान ने अपनी कमर कस ली है. चलिए उनकी आने वाली उन 4 फिल्मों के बारे में जानते हैं, जो बॉक्स ऑफिस का खेल ही पलटकर रख देंगी.

सलमान खान ने लगाया इन फिल्मों पर दाव

सिकंदर – सलमान खान का सबसे बड़ा दाव तो ‘सिकंदर’ पर ही लगा है. पहले सलमान को पिछले साल रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ से उम्मीद थी कि उनकी ये पिक्चर उन्हें भी 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री दिलवाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब भाईजान की पूरी आस ‘सिकंदर’ पर टिकी है. ‘सिकंदर’ पर सलमान और मेकर्स जमकर काम कर रहे हैं. फिल्म के एक-एक एक्शन पर खास ध्यान दिया जा रहा है. इसके अलावा फिल्म की तरफ दर्शकों को खींचने के लिए मेकर्स अपना दिमाग लगाए जा रहे हैं. ‘सिकंदर’ के साथ खास बात ये है कि इस फिल्म में साउथ का तगड़ा कनेक्शन है. फिल्म के डायरेक्टर से लेकर फिल्म की लीड एक्ट्रेसेस तक, सब साउथ इंडस्ट्री के खास चेहरे हैं.