Home छत्तीसगढ़ शिंदेगुट का दावा, बीजेपी ने किया था वादा………..शिंदे को ही बनाया जाएगा...

शिंदेगुट का दावा, बीजेपी ने किया था वादा………..शिंदे को ही बनाया जाएगा सीएम 

0

मुंबई । महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है, हालांकि चुनाव परिणामों के बाद से कई दावे और कयास लग रहे हैं। अब मुद्दे पर शिवसेना (शिंदे गुट) के सूत्रों ने दावा किया है। उनके मुताबिक, चुनाव से पहले यह वादा किया गया था कि अगर महायुति को बहुमत मिलता है, तब सीएम पद पर एकनाथ शिंदे को ही बैठाया जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ कई बैठकों में यह तय हुआ था कि बीजेपी भले ही ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़े, लेकिन महायुति के घटक दलों को मिलने वाली सीटों की संख्या को नजर अंदाज कर शिंदे को ही मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। अगर डिप्टी सीएम का पद शिवसेना को मिलता है, तब शिंदे खुद उपमुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हैं, बल्कि उनके गुट से कोई अन्य नेता इस पद पर आ सकता है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है, जिसमें बीजेपी ने 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर आई। इस भारी जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर महायुति के घटक दलों में बहस छिड़ गई है। बीजेपी की प्राथमिकता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने की है, जबकि शिवसेना (शिंदे गुट) ने एकनाथ शिंदे को सीएम पद का दावेदार बताया है।