Home छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू, समय पूर्व सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के...

निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू, समय पूर्व सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

0

बिलासपुर। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह की अध्यक्षता मे मंगलवार को स्थानीय कलेक्टोरेट के मंथन सभाकक्ष में स्थानीय निकाय चुनाव तैयारी के लिए बैठक हुई। इसमें बिलासपुर और सरगुजा संभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। इस दौरान मुख्य रूप से चुनाव की तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केंद्रों की स्थिति, और निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में चुनाव संबंधी सभी तैयारियां समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनावी प्रक्रिया के दौरान होने वाली चुनौतियों और संभावित समस्याओं पर भी चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने, मतदाता जागरूकता बढ़ाने, और मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के निर्देश दिए। 

18 वर्ष पूरे करने वालों के नाम जोड़ें वोटर लिस्ट में
उन्होंने कहा कि निर्वाचन नामावली का कार्यक्रम जारी है। कल 27 नवंबर तक नाम जोड़ा जा सकता है। 1 अक्टूबर 2024 की स्थिति मे 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी पात्र लोगों का नाम मतदाता सूची मे आवश्यक रूप से दर्ज होना चाहिए। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची मे सम्मिलित सभी नाम स्थानीय निकाय चुनाव के लिए तैयार की गई मतदाता सूची में शामिल हों। मतदाता सूची की शुद्धता से समस्याएं नहीं आतीं। 

सभी जिलों में तैयारी के बाद जारी होगा चुनाव कार्यक्रम
सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने-अपने जिलों के निर्वाचन की तैयारी की अपडेट स्थिति से अवगत कराया। राज्य निर्वाचन आयुक्त  ने कहा कि आप सभी अपनी तैयारियों की समीक्षा करते रहें। आगामी 29 नवम्बर को रायपुर और दुर्ग संभाग तथा 4 दिसंबर को जगदलपुर संभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। अभी आरक्षण की प्रक्रिया भी होनी है। आगामी समय में राज्य स्तर की बैठकें आयोजित की जाएगी जिसमें मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक शामिल होंगे। इसके बाद निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया जाएगा। 

कानून- व्यवस्था को मजबूत करें
राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने सुरक्षा उपायों और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर सुविधाओं, कर्मचारियों की तैनाती, और निर्वाचन सामग्री की उपलब्धता की भी समीक्षा की ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो। बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि सभी संबंधित अधिकारियों के बीच समन्वय और सहयोग बना रहे ताकि चुनाव प्रक्रिया बिना किसी बाधा के पूरी हो सके। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को समय पर सही जानकारी प्रदान करें। इस अवसर पर बिलासपुर संभागायुक्त महादेव कावरे, सरगुजा संभाग के जीआर चुरेन्द्र, सरगुजा संभाग के आईजी अंकित गर्ग, बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण, राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे सहित सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।