Home छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन? के सवाल पर बगलें झांक रहे हैं महायुति...

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन? के सवाल पर बगलें झांक रहे हैं महायुति के नेता, कहानी कुछ और ही है!

0

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आए हुए आज दस दिन पूरे हो गए हैं। अब तक पूरी सरकार का गठन हो जाता और सरकार अपने काम लें लग जाती। पर,ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं हुआ कि मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर घमासान मचा हुआ है। ऐसे में महायुति के किसी नेता से जब सवाल पूछा जाता है कि राज्य में मुख्यमंत्री कौन होगा तो,वो बगलें झांकने लगता है। जबकि सूत्र दावा करते फिर रहे हैं कि देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री बनेंगे। दूसरी तरफ ऐसा भी माना जा रहा है कि पर्ची किसी ऐसे नाम की निकलेगी जिसकी अभी तक कहीं कोई चर्चा ही नहीं हुई है। इसका सीधा उदाहरण मप्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ हो सकते हैं। 

अजीत पवार को वित्त मंत्रालय मिलने की संभावना 
सूत्रों के अनुसार, निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भाजपा आलाकमान की बात मानकर सीएम की कुर्सी छोड़ने के लिए तो तैयार हो गए थे, लेकिन नाराजगी के कारण मंत्री बनने के मना कर रहे थे। आखिरकार भाजपा नेता गिरीश महाजन की मध्यस्थता के बाद वह डिप्टी सीएम बनने के लिए राजी हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, शिंदे को शहरी विकास और लोक निर्माण विभाग जैसे बड़े मंत्रालय दिए जा सकते हैं जबकि अजीत पवार को वित्त मंत्रालय मिलने की संभावना है।

भाजपा शासित राज्यों के तमाम मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की संभावना 
गिरीश महाजन की मुलाकात और शिंदे गुट के सांसदों के आग्रह के बाद महायुति का संकट सुलझ पाया है। पीएम मोदी के अलावा समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन के शीर्ष नेता और भाजपा शासित राज्यों के तमाम मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की संभावना है। राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 से 24 दिसंबर तक होने की संभावना है।