Home छत्तीसगढ़ तीसरे टेस्ट मैच में चोट के कारण बाहर हुआ दिग्गज खिलाड़ी

तीसरे टेस्ट मैच में चोट के कारण बाहर हुआ दिग्गज खिलाड़ी

0

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है . वहीं अब सीरीज का आखिरी मैच 14 दिंसबर से हैमिल्टन में खेला जाने वाला है. इस मैच को जीतकर इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड का 3-0 से सफाया करना चाहेगी. वहीं न्यूजीलैंड अंतिम मैच जीतकर अपने घर पर क्लीन स्वीप होने से बचना चाहेगी. हालांकि, तीसरे टेस्ट से पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड का एक स्टार खिलाड़ी आखिरी टेस्ट से बाहर हो गया है.

डेवन कॉनवे नहीं खेलेंगे आखिरी टेस्ट

दूसरे टेस्ट में हार के बाद न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज भी गंवा दी. इसके बाद कीवी टीम को एक और बड़ा झटका लगा. तीसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर डेवन कॉनवे बाहर हो गए हैं. वह तीसरा टेस्ट मैच खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. कीवी टीम के ओपनिंग बल्लेबाज के बाहर होने की वजह भी सामने आ चुकी है. कॉनवे अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा है कि, ‘डेवन कॉनवे इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे. क्योंकि वह इस सप्ताह वेलिंगटन में अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं. कॉनवे की जगह टेस्ट टीम में मार्क चैपमैन को शामिल किया गया है जो शनिवार को होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट से पहले हैमिल्टन में टीम के साथ जुड़ेंगे. कोच गैरी स्टीड ने कहा कि टीम कॉनवे के फैसले का समर्थन करती है. ब्लैककैप्स बुधवार को हैमिल्टन पहुंचेंगे.’ बता दें कि बच्चे के जन्म के चलते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नहीं खेला था.

इंग्लैंड के खिलाफ फ्लॉप रहे डेवन कॉनवे

इंग्लैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट में कॉनवे का बल्ला खामोश रहा. दोनों टेस्ट में उन्होंने सिर्फ 21 रन बनाए. उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 8 रन बनाए. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उनके बल्ले से महज 11 रन निकले, जबकि दूसरी पारी में वे खाता भी नहीं खोल सके.