Home छत्तीसगढ़ सोनू सूद की एक्शन थ्रिलर ‘फतेह’ का टीजर हुआ रिलीज, दर्शकों का...

सोनू सूद की एक्शन थ्रिलर ‘फतेह’ का टीजर हुआ रिलीज, दर्शकों का बढ़ा उत्साह

0

अभिनय की दुनिया में जादू चलाने के बाद सोनू सूद अपनी आगामी फिल्म फतेह के साथ एक नई राह चुनने की तैयारी में हैं। बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे सोनू सूद एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। हाल ही में, अभिनेता की आगामी फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है।

रोमांस से कॉमेडी समेत कई इमोशंस को पर्दे पर उतार चुके सोनू सूद जल्द ही बड़े पर्दे पर अपने एक्शन का जादू चलाएंगे। लंबे समय से वह अपनी फिल्म फतेह को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पिछले साल ही उनकी फिल्म का एलान हुआ था और अब अभिनेता ने फतेह का टीजर रिलीज किया है। 

जारी हुआ फतेह का टीजर
सोनू सूद ने 9 दिसंबर 2024 को इंस्टाग्राम अकाउंट पर फतेह का टीजर रिलीज किया है। इस टीजर में एक्टर बेरहम बनकर मार-धाड़ कर लोगों के दिलों में दहशत फैलाते हुए नजर आ रहे हैं। उनका डायलॉग- 'एक को मारा तो मुजरिम, हजार को मारा तो बादशाह, मेरी गिनती उससे ऊपर की थी' भी बहुत धांसू है। इस टीजर में जैकलीन फर्नांडिस फतेह (सोनू सूद) की लेडी लव बनी हैं। 

जब वह सोनू सूद से पूछती हैं कि वह क्या करता है तब फतेह कहता है- 'सबको जानना है'। इस फिल्म में सिनेमा के बेहतरीन कलाकार भी हैं, जिसकी झलक टीजर में दिखाई गई है। दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और विजय राज की अहम भूमिका ने टीजर को पावरपैक बना दिया है। इसे शेयर करते हुए सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा, "किरदार ईमानदार रखना, जनाता शानदार निकलेगा।" 

फैंस हुए एक्साइटेड
सोनू सूद की फिल्म का एक्शन देख फैंस भी हक्का-बक्का हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, "टीजर पसंद आया। एक्शन सीन ने रोंगटे खड़े कर दिए।" एक ने कहा, "इंतजार रंग लाया।" लोगों ने अभिनेता के एक्शन सीन्स को फायर बताया। फतेह में सोनू सूद का लुक देख लोगों को जॉन विक की याद आई। फैंस ने अभिनेता के लुक की तुलना जॉन से की है।

फतेह की रिलीज डेट
सोनू सूद स्टारर फिल्म फतेह की रिलीज डेट से पहले ही पर्दा उठ गया था। अभिनेता के जन्मदिन पर रिवील किया गया था कि यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन सोनू सूद ने किया है। उन्होंने बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू किया है।