Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें पाकिस्तान के PM इमरान खान पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी

पाकिस्तान के PM इमरान खान पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी

0

 हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह परमाणु बम की बात करता है, तो क्या यहां परमाणु बम नहीं है क्या?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारउन्होंने कहा कि आप अपने लश्कर-ए-शैतान और जैश-ए-शैतान को हैंडल करो। इसके बाद उन्होंने सत्ताधारी दल पर पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ये कह रही है कि मेरा बूथ सबसे मजबूत, तो मैं कह रहा हूं कि मेरा सरहद मजबूत तो मेरा देश मजबूत। बता दें कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कैंपेन की शुरुआत की थी।

शुक्रवार को हैदराबाद में ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के पीएम पर हमला करते हुए कहा कि इमरान खान अपनी जमीन से प्रोपेगेंडा बंद करना चाहिए, हमारे देश के मुस्लिम सब जानते हैं।

इसके बाद उन्होंने कहा, ‘अपने लश्कर-ए-शैतान, जैश-ए-शैतान को संभालें, अपने भाषणों में टीपू सुल्तान और बहादुर शाह जफर को गलत तरीके से पेश न करें। अगर आपके पास एटम बम है, तो भारत में भी है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here