Home जिलों से छत्तीसगढ़ : झाड़ी में जीवित मिला नवजात बालक, आंबेडकर में भर्ती

छत्तीसगढ़ : झाड़ी में जीवित मिला नवजात बालक, आंबेडकर में भर्ती

0

धरसींवा थाना क्षेत्र के ग्राम सोंडरा में शुक्रवार को दोपहर झाड़ी में एक नवजात शिशु पड़ा मिला। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचायत के सरपंच संतोष साहू की मदद से नवजात को धरसींवा अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उसे आंबेडकर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने नवजात को फेंकने के मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक फोन से सूचना मिली थी कि ग्राम सोंडरा के बाहर नवजात शिशु (लड़का) झाड़ी में पड़ा है। गांव की श्रीमती नीलम गायकवाड, श्रीमती नगेशर निषाद एवं गेंदलाल साहू के सहयोग से उसे शासकीय अस्पताल धरसींवा में भर्ती कराया गया। बाद में डाक्टरों की सलाह पर नवजात को आंबेडकर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here