Home राजनीति राहुल गांधी का बयान कहा : जहां जाते हैं वहां नफरत फैलाते...

राहुल गांधी का बयान कहा : जहां जाते हैं वहां नफरत फैलाते हैं नरेंद्र मोदी

0

हरियाणा में कांग्रेस की परिवर्तन रथयात्रा जारी है। रथयात्रा में शामिल होने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 29 मार्च को यमुनानगर पहुंचे। यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारे आगे दो विचारधाराओं की लड़ाई है। हम यही लड़ाई लड़ रहे हैं। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री  

नरेंद्र मोदी जहां जाते हैं, वहां नफरत फैलाते हैं। राहुल गांधी ने लोगों के समक्ष राफेल खरीदी का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि अगर राफेल का निर्माण भारत में होता यहां के लोगों को रोजगार मिलता। पहले की तरह आज भी राहुल गांधी ने नोटबंदी पर कहा कि इस फैसले का सबसे बुरा असर छोटे दुकानदारों पर पड़ा, उनकी रोजी-रोटी छिन गई।  राहुल गांधी ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम लोगों को पैसे देंगे। जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स की संज्ञा देते हुए उन्होंने कहा कि इससे लोग परेशान हैं। उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला भी थे। रैली में इनेलो के नेता और विधानसभा का डिप्टी स्पीकर अकरम खान कांग्रेस में शामिल हुए।