Home स्वास्थ इस तरह से अपने चेहरे के दाग धब्बों को करे गर्मी...

इस तरह से अपने चेहरे के दाग धब्बों को करे गर्मी के मौसम में दूर

0

गर्मी के मौसम में हालत कैसी होती है सभी जानते हैं। गर्मी से हर कोई बचना चाहता है, लेकिन हर वस्तु को बचा नहीं सकता। ऐसे ही बात करें समर में मेकअप की तो आप भी दस बार सोचते होंगे कि गर्मी के अनुसार कैसा मेकअप किया जाए जिससे आपको भी कठिनाई ना हो। गर्मी में चहेरे का मेकअप ज्यादा देर नहीं टिक पाता है। जिससे चहेरे के दाग धब्बे सरलतासे नज़र आ जाते है।

ऐसे में विवाह पार्टियों में किया मेकअप उतरे भी नहीं व चहेरा शाइनिंग देता नज़र आये। इसके लिए मेकअप करने से पहले यह कार्य जरूर कर लेना चाहिए जिससे मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहे। अगर आपको भी परफेक्ट मेकअप चाहिए तो आप भी जान लें कि कैसे बना रह सकता है ये मेकअप ।

1. मेकअप करने से पहले चहेरे को ठन्डे पानी से जरूर धोले ।

2. वॉटरप्रूफ मेकअप का ही इस्तमाल करे ।

3. फाउंडेशन का इस्तमाल ज्यादा नहीं करे । पसीने आने से चहेरे के दाग साफ़ साफ़ नज़र आने लगेंगे ।

4. तेल फ्री मेकउप का उपयोग करे ।

5. टेलकम पाउडर का उपयोग जरूर करे ।

6. होठो पर लिपस्टिक लगाने से पहले बर्फ की एक क्यूब को होठो पर 5 मिनट के लिए फेरे । इससे लिपस्टिक का रंग जल्दी छूटेगा भी नहीं व लिपस्टिक फैलेगी भी नहीं ।