Home राजनीति नगीना में बोले अमित शाह- हार की डर से केरल भाग गए...

नगीना में बोले अमित शाह- हार की डर से केरल भाग गए राहुल गांधी

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगीना में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हार की डर से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल भाग गए हैं। नगीना वालों ने तो मोदी-मोदी के नारे लगाकर अपनी इच्छा बता दी कि मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनने चाहिए, लेकिन ये गठबंधन वाले किसे प्रधानमंत्री बनाएंगे? इनकी न कोई नीति हैं और न कोई रीति, ये तो केवल मोदी के डर से एक हुए हैं।