Home राजनीति दिग्विजय सिंह का बयान कह- मेरे नाम से डरते हैं पीएम, मुझे...

दिग्विजय सिंह का बयान कह- मेरे नाम से डरते हैं पीएम, मुझे हराने मोदीजी की पूरी टीम भोपाल में रहेगी

0

ब्यावरा में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ चार नाम लेते हैं राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और दिग्विजय सिंह। वे दिग्विजय सिंह के नाम से डरते हैं। इस कारण मोदीजी की पूरी टीम दिग्विजय सिंह को हराने के लिए भोपाल में डेरा डालेगी, क्योंकि मप्र में सबसे बड़ा कांटा तो दिग्विजय सिंह है।

नई दुनिया की रिपोर्ट के अनुसारउन्होंने कहा कि नोटबंदी के नाम पर भाजपा नेताओं ने कमीशन खाया है। यह एक स्टिंग ऑपरेशन में सामने आया था। गुजरात में भाजपा के एक पूर्व विधायक ने मोदीजी को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि पार्टी अध्यक्ष के लोग नोटबंदी में कमीशन खा रहे हैं। इस आरोप पर हिम्मत है तो मेरे खिलाफ कोर्ट जाएं। मैं तथ्यों के साथ आरोप लगाता हूं। यही कारण है कि भाजपा दिग्विजय सिंह से नाराज रहती है।