Home देश पाक का डर : भारत फिर कर सकता है हमला

पाक का डर : भारत फिर कर सकता है हमला

0

मुल्तान। पाक आतंकियों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत द्वारा किए गए हवाई हमले का खौफ अभी भी पाकिस्तान में है। पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ऐसे ही एक और हमले की आशंका जताते हुए कहा है कि भारत एक बार फिर हमला करने की तैयारी कर रहा है। मुल्तान में एक प्रेस वार्ता के दौरान पाक विदेश मंत्री ने कहा कि विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के खिलाफ भारत 16 से 20 अप्रैल के बीच हमला कर सकता है।  उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी जो विश्वसनीय खुफिया जानकारी है उसके अनुसार पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को सही ठहराने के लिए, भारत पुलवामा जैसी एक नई घटना गढ़ सकता है ताकि वह पाकिस्तान पर राजनयिक दबाव बढ़ा सके।

पाक विदेश मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ विचार-विमर्श के बाद हमने पाकिस्तान के लोगों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी इस जानकारी को साझा करने का फैसला किया है। राष्ट्र को जानकारी देना हमारी नीति है। कुरैशी ने कहा कि अभी युद्ध की कोई आशंका नहीं है। लेकिन साथ मेें यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएं।  कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सभी पांच स्थायी सदस्य देशों चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका को भारत की कोशिशों के बारे में जानकारी दी है।